क्या है स्पाइनल फ्लूइड लीक? हमले में सैफ अली खान को हुई इंजरी, डॉक्टर ने बताया खतरा
सैफ अली खान पर हुए हमले पर बॉलिवुड इंडस्ट्री हैरान है. सभी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं इस बीच डॉक्टरों ने भी उनकी हेल्थ को लेकर एक अपडेट जारी किया है. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. उनकी सर्जरी हुई. लेकिन सर्जरी में स्पाइनल फ्लूइड लीक का खतरा बताया. आइए जानते हैं कि आखिर क्या होता है स्पाइनल फ्लूइड लीक.

बॉलिवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हमला हुआ. इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार सैफ के स्पाइन और गर्दन पर कई बार वार किया गया. जिसके कारण डॉक्टर उनकी सर्जरी हुई. डॉक्टरों ने अपडेट दिया कि अभिनेता को ICU में शिफ्ट कर दिया गया है.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान डॉक्टर ने कहा कि उनके स्पाइन से चाकू निकालने के लिए काफी सावधानियां बरती गई इतना ही नहीं स्पाइनल फ्लूइड लीक का भी ध्यान रखा गया.
चाकुओं से किया गया वार
दरअसल बुधवार देर रात सैफ अली खान पर हमला हुआ. इस हमले के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर वार किया गया. इस कारण उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया और बताया कि फिलहाल स्थिति स्थिर है. लेकिन इस दौरान उनकी सर्जरी की गई.
क्या है स्पाइनल फ्लूइड
आपको बता दें कि हमारे शरीर में जितना जरूरी स्पाइनल कोर्ड होता है, उतना ही अहम होता है स्पाइनल फ्लूइड. ये फ्लूइड एक प्लास्टिक लेयर से कवर्ड होता है जिसे ड्यूरोमीटर कहा जाता है. सैफ पर जिस तरह चाकू से वार किया गया ऐसे मामले में तो ये ड्यूरल टियर हो सकता है. अगर ये फ्लूइड फट जाए तो इसे सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (CSF) तहा जाता है. हालांकि इस फ्लूइड का लीक होने का खतरा भी काफी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकी इसके कारण इंफेक्शन सीधे ब्रेन और स्पाइन में तेजी से फैल सकता है. डॉक्टरों की भाषा में इसे मेनिन्जाइटिस कहा जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि हमारे शरीर में इसका स्वस्थय रहना बेहद जरूरी इसलिए भी है क्योंकी इसके इनबैलंस से सिरदर्द, चक्कर आना, शरीर में दर्द डिसबैलंस की समस्या हो सकती है.
डॉक्टरों के अनुसार मामूली फ्लूइड लीक को ठीक होने में 10 दिनों का समय लगता है. साथ ही दवाओं की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन गंभीर मामले जैसे CSF में आखों से पानी को रोकना बेहद जरूरी होता है. "इस प्रक्रिया को ड्यूराप्लास्टी या ड्यूरल क्लोजर कहा जाता है, और यह सीएसएफ रिसाव के लिए अनुशंसित उपचार है."