Begin typing your search...

सैफ अली खान पर किसने किया हमला? संदिग्ध की सामने आई फोटो

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की फोटो सामने आई गई है. वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. बताया जाता है कि चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों के सहारे घर में दाखिल हुआ था. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध हिस्ट्रीशीटर हो सकता है. उसने पहले भी इस घटना को अंजाम दिया होगा. उस पर पहले भी इस तरह के मामले दर्ज हो सकते हैं.

सैफ अली खान पर किसने किया हमला? संदिग्ध की सामने आई फोटो
X

Saif Ali khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की फोटो सामने आई गई है. वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. बताया जाता है कि चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों के सहारे घर में दाखिल हुआ था. मुंबई पुलिस ने उस व्यक्ति की पहली तस्वीर जारी की है. इस पर संदेह है कि इसने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर छह बार चाकू से हमला किया. इससे सैफ के हाथ, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोटें आईं और उन्हें लीलावती अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया.

बता दें कि गुरुवार की रात 2.33 बजे सैफ अली खान की बिल्डिंग की सीढ़ियों पर चढ़ते समय संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. पुलिस द्वारा जारी की गई तस्वीर में संदिग्ध को टी-शर्ट और जींस पहने हुए देखा जा सकता है. इसके हाथ में एक बैग और नारंगी रंग का दुपट्टा है.

बांद्रा स्थित घर में सैफ पर हुआ हमला

बता दें कि सैफ अली खान का घर बांद्रा में स्थित है. हमला बच्चों के कमरे में हुआ.बताया जाता है कि एक अनजान शख्स को घर में घुसा देख नौकरानी ने शोर मचाया, जिससे सैफ अली खान कमरे के अंदर पहुंचे और शख्स से भिड़ गए. इसी दौरान शख्स ने सैफ के ऊपर 6 बार चाकू से हमला किया. नौकरानी के हाथ में भी मामूली चोटें आई हैं.


लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती

आनन-फानन में सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने के बाद सर्जरी की गई. फिलहाल, सैफ की हालत स्थिर है. पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया है.

हिस्ट्रीशीटर हो सकता है संदिग्ध

पुलिस का कहना है कि संदिग्ध हिस्ट्रीशीटर हो सकता है. उसने पहले भी इस घटना को अंजाम दिया होगा. उस पर पहले भी इस तरह के मामले दर्ज हो सकते हैं.


चोरी के इरादे से घर में घुसा था संदिग्ध

डीसीपी दीक्षित गेदम के मुताबिक, संदिग्ध ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए आग से बचने वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल किया. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था. 10 टीमों का गठन उसे पकड़ने के लिए किया गया है.

खतरे से बाहर हैं सैफ

सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम ने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर नितिन डांगे बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू फंस गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई है. अब वे खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं.

bollywood
अगला लेख