सैफ अली खान मामले में मुंबई पुलिस ने किया खुलासा- बताया कहां थे गार्ड?
सैफ अली खान अब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच चुके हैं. जहां डॉक्टर ने उन्हें एक हफ्ते के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है. वहीं, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.

सैफ अली खान पर हुए हमले पर पुलिस ने नया खुलासा किया है. जहां पुलिस का कहना है कि चोर कॉम्प्लेक्स को फांदकर एक्टर की बिल्डिंग में घुसा था. इस दौरान गार्ड सो रहे थे. वहीं, इस मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसका कनेक्शन बांग्लादेश से बताया जा रहा है. आरोपी को रिमांड के लिए भेज दिया गया है.
मुंबई पुलिस ने 16 जनवरी को आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास ने सैफ के घर में काम किया था. इस दिन ही एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सो रहे थे गार्ड
हमले के तीन दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आगे बताया कि जब उसने दोनों सुरक्षा गार्डों को गहरी नींद में देखा, तो आरोपी मुख्य प्रवेश द्वार से इमारत में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. आरोपी ने कोई शोर मचाने से बचने के लिए अपने जूते उतार कर बैग में रख लिए और अपना फोन भी बंद कर दिया.
कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं
सैफ पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें पता चला कि बिल्डिंग में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, जहां सैफ अली खान का अपार्टमेंट है. इसके आगे पुलिस ने कहा कि दो सेफ्टी गार्ड में से एक केबिन में और दूसरा गेट के पास सो रहा था.
कौन है आरोपी?
फिलहाल आरोपी को बांद्रा या सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में पुलिस लॉकअप में रखा गया है और ऑफिसर के अलावा किसी को भी उससे मिलने की मनाही है. आरोपी बांग्लादेश के झालोकाथी जिले का रहने वाला है. वह पिछले पांच महीने से मुंबई में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि उसने अजीबो-गरीब काम किए और खुद को एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जोड़ लिया.