Begin typing your search...

Bigg Boss 18: हार के बाद Vivian ने अपने फैंस से मांगी माफी, शो के लाडले ने जताया दुख

करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 सीजन जीत लिया है. जहां उनके दोस्त विवियन दूसरे नंबर पर थे. जबकि ऑडियंस को लग रहा था कि विवियन बाजी मार जाएंगे, लेकिन यह बिग बॉस का शो है. यहां पासा पलटते देर नहीं लगती है.

Bigg Boss 18: हार के बाद Vivian ने अपने फैंस से मांगी माफी, शो के लाडले ने जताया दुख
X
( Image Source:  Instagram/viviandsena )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 Jan 2025 12:33 PM IST

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करण वीर ने अपने नाम कर ली है. वहीं, टॉप 2 में विवियन डीसेना थे. मीडिया से बातचीत करते हुए विवियन ने अपने फैंस को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा. शो खत्म होने के बाद अपने पहले पोस्ट में विवियन ने अपने फैंस को निराश करने के लिए माफी मांगे. विवियन को लाड़ला कहा जाता था. विवियन ने कहा कि उन्होंने अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपना बेस्ट दिया, लेकिन वह फिर भी जीत नहीं पाए.

एक्स विवियन डीसेना ने लिखा कि मेरे प्यारे फैंस मुझ पर विश्वास करने और निस्वार्थ प्यार और सपोर्ट देने के लिए मैं तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है और अगर मैंने आपको किसी भी तरह से निराश किया है तो मुझे खेद है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं आपकी सभी भावनाओं को महसूस कर सकता हूं. भावनाओं का यह उफान देखकर मैं भी भावुक हो गया हूं.


फैंस को कहा थैंक्यू

आप सभी को अपने साथ पाकर मैं बेहद खुश और प्राउड हूं. मैं वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा और हर तरह से आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. अपने नोट के आखिर में विवियन ने कहा कि आप सभी मेरा परिवार और मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं. मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, वह केवल आपकी वजह से है. मैं अपने फैंस का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. आप सभी को बहुत-बहुत सलाम. आपका लाडला, विवियन डीसेना.

बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट

बिग बॉस 18 के घर में तीन महीने से अधिक समय तक रहने के बाद विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह और चुम दरंग सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के फाइनलिस्ट बन गए. ईशा सिंह बाहर होने वाली पहली फाइनलिस्ट थीं, उनके बाद चुम, अविनाश और रजत टॉप 3 में थे.

bigg boss 18
अगला लेख