Begin typing your search...

बेटा इब्राहिम नहीं ले गया था अस्पताल, तो किसने बचाई Saif Ali Khan की जान? चार्जशीट में हुआ खुलासा

सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में पुलिस ने हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की है. इसमें फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें फिंगरप्रिंट्स पाए गए हैं. साथ ही, इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सैफ को अस्पताल बेटा इब्राहिम नहीं बल्कि कोई और लेकर गया था.

बेटा इब्राहिम नहीं ले गया था अस्पताल, तो किसने बचाई Saif Ali Khan की जान? चार्जशीट में हुआ खुलासा
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 April 2025 11:10 AM IST

इस साल की शुरुआत में सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से वार किया गया था. इस हमले ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था. सैफ पर हुए हमले ने कई सवाल खड़े किए थे. जहां निशाने पर उनके बॉडी गार्ड से लेकर स्टाफ मेंबर थे. शुरुआत में इस मामले से जुड़ी कई बातें सामने आईं, लेकिन अब चार्जशीट दायर करने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

जहां इस केस में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के आरोपी को कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया गया और वह फिलहाल जेल में है. वहीं, शुरुआत में कहा गया था कि सैफ इब्राहिम के साथ ऑटो से अस्पताल गए थे, लेकिन चार्जशीट में ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है, तो ऐसे में सवाल बनता है कि आखिर सैफ की जान किसने बचाई?

तैमूर ने बचाई सैफ की जान

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, चार्जशीट में लिखा गया है कि हमले के बाद सैफ लहूलुहान हो गए थे. जहां हाउस हेल्प ने ऑटो लेकर आए. जहां तैमूर ने कहा कि मैं पापा के साथ जाऊंगा. ऐसे में एक्टर अपने बड़े बेटे और हरि के साथ हॉस्पिटल पहुंचे.

सैफ पर हमले की कहानी

16 जनवरी की देर रात सैफ के घर में घुसकर उन पर एक शख्स ने चाकू से उनकी गर्दन, पीठ, हाथ और छाती पर वार किया. इतना ही नहीं, सैफ की बॉडी में चाकू का टुकड़ा घुस गया था, जिसके चलते एक्टर की सर्जरी हुई थी. हालांकि, अस्पताल में छह दिन रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

सैफ का वर्क फ्रंट

हाल ही में सैफ अली खान नेटफ्लिक्स की एक्शन ड्रामा फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आए थे. इस फिल्म में सैफ के अलावा जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. साथ ही, उनके पास कर्तव्य और रेस 4 जैसे प्रोजेक्ट्स हैं. इसके अलावा, गो गोवा गॉन 2 तमिल थलाइवन इरुकिंड्रन और देवरा: पार्ट 2 का हिस्सा होंगे.





Kareena kapoor
अगला लेख