Saif Ali Khan ने मोदी जी से मुलाकात में पूछा खास सवाल, ऐसा रहा पीएम का जवाब
हाल ही में पीएम मोदी को कपूर परिवार उन्हें राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का इनविटेशन देने पहुंचा था. इस मुलकात में सैफ अली खान भी शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से कुछ सवाल भी पूछे.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने हाल ही में पूरे कपूर परिवार के साथ दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कुछ ही समय में तस्वीरें वायरल हो गईं. अब एचटी सिटी से खास बातचीत मे खान कहते हैं, 'वह संसद में एक दिन के बाद पहुंचे, इसलिए मैं सोच रहा था कि क्या वह थके हुए होंगे। लेकिन वह गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ हम सभी का इंतजार कर रहे थे.'
इस खास मौके पर उनकी पत्नी, एक्ट्रेस करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, आदर और अरमान जैन सहित अन्य कपूर परिवार वहां मौजूद था. खान कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि करीना, करिश्मा और रणबीर के जरिए मैं इसका हिस्सा बन सका. राज साहब की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए उनके नाम पर डाक टिकट मिलना परिवार के लिए कितना बड़ा सम्मान की बात है.'
वह बहुत मेहनत कर रहे हैं
सैफ ने खुलासा किया कि पीएम मोदी ने उनसे खास तौर से उनके माता-पिता, शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी के बारे में बात की. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरे माता-पिता के बारे में पूछा और कहा कि उन्होंने सोचा कि हम तैमूर और जहांगीर को उनसे मिलवाएंगे! उन्होंने उनके लिए एक पेपर पर ऑटोग्राफ दिए जो करीना ने उनसे मांगा था. मुझे ऐसा लग रहा था कि वह देश को चलाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, और अभी भी इस लेवल पर जुड़ने में समय ले रहे हैं. मैंने उनसे पूछा कि उन्हें कितना आराम मिलता है और उन्होंने कहा कि रात में लगभग तीन घंटे। यह मेरे लिए एक खास दिन था. उनका हमसे मिलने और अपना कीमती समय निकलकर उन्होंने हमारे परिवार को बहुत सम्मान दिया.'
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी
बता दें कि बीते 14 दिसंबर को बॉलीवुड के ग्रेट शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया. जिसमें कपूर परिवार के अलावा हिंदी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई है. कार्तिक आर्यन, रेखा, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा, अगस्त्य नंदा, रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा और अन्य सेलेब्स शामिल हुए.