Year Ender 2024 : Ananya Panday से लेकर Junaid Khan तक इन स्टार्स ने ओटीटी प्लेटफार्म पर किया इस साल डेब्यू
साल 2024 में कई बॉलीवुड स्टार्स ने ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया है. जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.

दर्शकों के लिए ओटीटी ऐसा माध्यम बन गया है जहां सस्पेंस से लेकर एक्शन थ्रिलर तक और हॉरर कॉमेडी से लेकर फैमिली ड्रामा तक, आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और सीरीज मिल जाएंगी जो आपको घर बैठे एंटरटेन करेंगी.
दिन-ब-दिन ओटीटी के बढ़ते क्रेज के कारण बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे भी इस प्लेटफॉर्म की ओर अट्रैक्ट हो रहे हैं. साल 2024 में भी कई स्टार्स ने ओटीटी पर धमाकेदार डेब्यू किया. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
करीना कपूर
करीना कपूर खान ने भी इसी साल ओटीटी पर डेब्यू किया. एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स पर मिस्ट्री थ्रिलर 'जाने जा' के साथ ओटीटी पर शानदार एंट्री की. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. करीना के अलावा इस सीरीज में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा लीड रोल में थे.
कृति सेनन
साल 2024 में ओटीटी पर डेब्यू करने वाले स्टार्स की लिस्ट में कृति सेनन भी शामिल हैं. 'दो पत्ती' में कृति ने डबल रोल निभाया है जिसमें उनके साथ काजोल और शाहिर शेख नजर आए. कृति ने फिल्म 'दो पत्ती' से ओटीटी पर शानदार एंट्री की. उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
जुनैद खान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी इसी साल ओटीटी पर फिल्म 'महाराज' से डेब्यू किया। पहली बार ओटीटी प्लेटफार्म पर स्क्रीन शेयर करने वाले जुनैद खान ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इस फिल्म में उनके साथ शालिनी पांडेय और शारवरी वाघ नजर आईं.
अनन्या पांडे
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस साल अपनी सीरीज 'कॉल मी बे' से ओटीटी पर डेब्यू किया। इस वेब शो में अनन्या की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. अब वह अपनी अगली फिल्म 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी.
मनीषा कोइराला
साल 2024 में ओटीटी पर डेब्यू करने वाले स्टार्स की लिस्ट में मनीषा कोइराला भी शामिल हैं. मनीषा ने संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से ओटीटी में एंट्री की थी. इस सीरीज में मल्लिकाजान का किरदार निभाकर उन्होंने करोड़ों दिल चुरा लिए थे. वहीं इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ मनीषा ने ओटीटी पर डेब्यू किया है बल्कि बतौर निर्देशन के तौर पर संजय लीला भंसाली ने भी डेब्यू किया.