स्टारडम छोड़ा, पढ़ाई चुनी! 12वीं में 91% लाने वाली Ruhaanika Dhawann एक्टिंग के साथ लेना चाहती हैं इकोनॉमिक्स में डिग्री
बातचीत में रूहानिका ने बताया कि इस सफलता के लिए उन्होंने पिछले तीन सालों तक अपने एक्टिंग करियर को रोक कर पूरी तरह पढ़ाई पर फोकस्ड किया. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी पढ़ाई पर पूरी मेहनत की और अब जब मुझे नतीजे मिले हैं तो मैं बहुत खुश हूँ.
टीवी एक्ट्रेस रूहानिका धवन इस समय अपनी अचीवमेंट्स से बेहद खुश और प्राउड महसूस कर रही हैं. 20 मई को उनके इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) बोर्ड के रिजल्ट अनाउंस हुए, जिसमें उन्होंने शानदार 91% अंक हासिल किए हैं. यह अचीवमेंट उनकी हार्डवर्किंग और डेडिकेशन का नतीजा है, जिसने उनकी लाइफ में एक नई एक्साइटमेंट और एनर्जी भर दी है. रूहानिका को आमतौर पर लोकप्रिय टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' (YHM) में यंग रूही भल्ला के किरदार से जाना जाता है.
हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में रूहानिका ने बताया कि इस सफलता के लिए उन्होंने पिछले तीन सालों तक अपने एक्टिंग करियर को रोक कर पूरी तरह पढ़ाई पर फोकस्ड किया. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी पढ़ाई पर पूरी मेहनत की और अब जब मुझे नतीजे मिले हैं तो मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने पेरेंट्स को प्राउड महसूस कराया है, जो मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है. जब मेरी उम्र के अन्य कलाकार फिल्में और शो कर रहे थे, तब मैंने अपनी प्रायर्टी पढ़ाई को ही बनाया. मेरे माता-पिता ने मुझ पर पूरा विश्वास रखा और मैंने उन्हें निराश नहीं किया.'
एडमिशन एग्जाम की कर रही हैं तयारी
रूहानिका ने बताया कि उन्होंने कैम्ब्रिज बोर्ड के ए-लेवल को पूरा किया है और अब बिजनेस, इकनोमिक जैसे सब्जेक्ट्स में गहरी रुचि दिखा रही हैं. उनका गोल है कि वे इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल करें, साथ ही इंटरनेशनल अफेयर और एंटरप्रोन्योरशिप में एक माइनर भी करें. उन्होंने बताया, 'मैं महाराष्ट्र और भारत के अलग-अलग बड़े कॉलेजों में एडमिशन एग्जाम की तैयारी कर रही हूं. कॉलेज का फ्लेक्सिबल समय मुझे फिर से एक्टिंग में भी ध्यान लगाने का मौका देगा.'
जिम्मेदारियों ने बनाया मैच्योर
रूहानिका के लिए यह वक्त दोहरी खुशी लेकर आया है क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से अपना पहला घर भी खरीदा है. उन्होंने इस बारे में कहा, 'अपना खुद का घर खरीदना मेरे लिए बेहद खास अनुभव है. इसने मुझे और अधिक जिम्मेदार और मैच्योर बना दिया है. अब मैं समझ रही हूं कि मैच्युरिटी की ओर मेरा कदम कितना जरुरी है. अपने फैसलों की जिम्मेदारी खुद लेना सीखना भी जरूरी है, हालांकि मेरे माता-पिता हर कदम पर मेरा साथ दे रहे हैं.'
पेरेंट्स अभी नहीं भेजना चाहते विदेश
अपने माता-पिता के सपोर्ट के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे माता-पिता ने मुझे फ्रीडम दी है कि मैं अपने फैसले खुद ले सकूं, वे मेरी हर जर्नी में मेरा सबसे बड़ा सहारा रहे हैं.' शुरुआत में रूहानिका विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने भारत में ही पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया. इस फैसले के पीछे उनका परिवार और खुद उनका मानना था कि वह अभी विदेश में अकेले रहने के लिए काफी छोटी हैं. इसके अलावा, वह अपने पहले प्यार यानी एक्टिंग के करीब रहना भी चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे माता-पिता का मानना था कि अभी विदेश जाना सही नहीं होगा और मैं भी इससे एग्री हूं. मैं एक्टिंग के करीब रहना चाहती हूं, इसलिए भारत में रहना मेरे लिए बेहतर ऑप्शन है.'





