Begin typing your search...

सैफ पर हमले को लेकर रवीना का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर शेयर किया गुस्से भरा पोस्ट

सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में चाकू से हमला होने के एक दिन बाद, कई सेलिब्रिटी मुंबई में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नाराजगी भरे पोस्ट शेयर कर रहे हैं. परंपरा, इम्तिहान जैसी फिल्मों में सैफ अली खान के साथ काम कर चुकीं रवीना टंडन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक गुस्से भरा पोस्ट शेयर किया है.

सैफ पर हमले को लेकर रवीना का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर शेयर किया गुस्से भरा पोस्ट
X
( Image Source:  Social media - Instagram )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Updated on: 17 Jan 2025 3:50 PM IST

सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में चाकू से हमला होने के एक दिन बाद, कई सेलिब्रिटी मुंबई में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नाराजगी भरे पोस्ट शेयर कर रहे हैं. परंपरा, इम्तिहान जैसी फिल्मों में सैफ अली खान के साथ काम कर चुकीं रवीना टंडन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक गुस्से भरा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, "बांद्रा जैसे सबसे सुरक्षित इलाके में मशहूर हस्तियों को आसानी से निशाना बनाना आम बात हो गई है, बांद्रा में बेलगाम अपराधियों, हॉकर माफिया, अतिक्रमणकारी, जमीन हड़पने वाले और फोन और चेन स्‍नैचर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं." रवीना ने स्टोरी के साथ हैशटैग #सैफ भी ऐड किया.

छह बार किया चाकू से हमला

बता दें कि बदमाश ने सैफ अली खान को छह बार चाकू मारा, जो बुधवार देर रात उनके मुंबई स्थित घर में घुस आया था. अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है. वहीं अस्पताल ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि चाकू का एक वार सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के बेहद करीब लगा जिससे स्पाइनल फ्लूइड लीक होने का खतरा था, और इसी वजह से तत्‍काल उनकी सर्जरी करनी पड़ी. अस्पताल ने ये भी कहा कि अभिनेता अब पूरी तरह स्थिर हैं, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वो खतरे से बाहर हैं.

जेह की नैनी ने किया खुलासा

सैफ के घर हुई इस वारदात में कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घुसपैठिया परिसर में घुसने के लिए बगल के परिसर की दीवार फांदकर आया था. अधिकारियों ने कहा कि, घुसपैठिया इमारत के लेआउट से परिचित था और अभिनेता के रहने वाले फ्लोर तक पहुंचने के लिए इमारत के पीछे की तरफ़ की सीढ़ियों का इस्‍तेमाल किया. उसे सबसे पहले अभिनेता के छोटे बेटे जेह के कमरे में देखा गया. जेह की नैनी एलियामा फिलिप ने पूछताछ में बताया कि उसने पहली बार रात 2 बजे के आसपास घुसपैठिए को देखा. "मैंने बाथरूम का दरवाज़ा खुला और लाइट जलती देखी और सोचा कि ये करीना कपूर हैं. जल्द ही मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है और जब मैं देखने गई, तो मैंने देखा कि एक आदमी बाथरूम से बाहर आया और तैमूर और जेह के कमरे में घुसा."

आरोपी ने की 1 करोड़ रुपए की मांग

56 साल की नैनी ने बताया कि जब उसने उस व्यक्ति से बात की तो उसने 1 करोड़ रुपए की मांग की. जब वो उससे लड़ने की कोशिश कर रही थी तो वो घायल हो गई, जबकि दूसरी घरेलू सहायिका जुनू - जो उसी कमरे में थी. जिसके बाद सैफ अली खान ने फिर घुसपैठिए का सामना किया और उन्हें 6 बार चाकू घोंपा गया. एक अन्य घरेलू सहायिका गीता ने सैफ की मदद से घुसपैठिए को काबू में किया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया.

पुलिस हिरासत में संदिग्‍ध

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वो छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए कैद हुआ था. हालांकि, उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला, क्योंकि वो लॉबी एरिया में लगे सीसीटीवी में भी नहीं दिखा. पुलिस को संदेह है कि उसने ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचने के लिए फायर शाफ्ट का इस्तेमाल किया और पीछे के दरवाजे से बाहर निकल गया. बता दें कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ डकैती, अनाधिकार प्रवेश और गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

bollywood
अगला लेख