Begin typing your search...

सोशल मीडिया पर छाई मां-बेटी की जोड़ी, अनिल कपूर के साथ पार्टी करती आईं नजर

इन दिनों रविना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी खूब चर्चा में हैं. वजह है रवीना की बेटी की पहली फिल्म. रवीना की बेटी राशा थडानी अजय देवगन की फिल्‍म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. मां-बेटी की जोड़ी फिल्म प्रमोशन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार नजर आ रही हैं. अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है

सोशल मीडिया पर छाई मां-बेटी की जोड़ी, अनिल कपूर के साथ पार्टी करती आईं नजर
X
( Image Source:  Raveena Tandon Instagram Handle )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Updated on: 15 Jan 2025 7:04 PM IST

इन दिनों रविना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी खूब चर्चा में हैं. वजह है रवीना की बेटी की पहली फिल्म. रवीना की बेटी राशा थडानी अजय देवगन की फिल्‍म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. मां-बेटी की जोड़ी फिल्म प्रमोशन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार नजर आ रही हैं. अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपने को स्टार अनिल कपूर के सथ नजर आ रही हैं.

बता दें कि तस्वीर में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी हैं. तीनों काले कपड़े पहने हुए सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं. रवीना टंडन और अनिल कपूर ने घरवाली बाहरवाली, बुलंदी और लाडला जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

वहीं रवीना ने प्रशंसकों को अपनी जिंदगी की झलक भी दिखाई, साथ ही फराह खान और उनके बच्चों के साथ एक तस्वीर भी साझा की. फोटो के कैप्शन में रवीना टंडन ने लिखा, "हफ्ता बीत गया, खेती का जीवन! धन्य हैं, दोस्त, परिवार, माताएं और मेरे आत्मिक प्राणी."

दरअसल, इस हफ़्ते की शुरुआत में रवीना टंडन ने अपने 'अंदाज़ अपना अपना' को-स्टार सलमान खान से मुलाकात की थी. अभिनेत्री अपनी बेटी राशा थडानी और अमन देवगन के साथ बिग बॉस 18 में पहुंची. अजय देवगन का भांजे अमन भी फ़िल्म आज़ाद से बॉलीवुड में शुरुआत कर रहे हैं. सलमान और रवीना ने अपने पुराने दिन याद करते हुए शूटिंग के कई यादगार पल शेयर किए. वहीं राशा के साथ बातचीत करते हुए, सलमान खान ने मजाक में कहा, "तुम्हारी मम्मी मुझसे बहुत झगड़ा करती थी. इस पर रवीना टंडन ने जवाब दिया, "हम साथ में शूट के लिए जाते थे, तब अगर इंस्टा का जमाना होता, तो मैं बहुत सारी तस्वीरें लेकर शेयर करती.

सलमान खान और रवीना टंडन ने पत्थर के फूल, अंदाज़ अपना अपना और कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन आने वाली फिल्‍म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी.

अगला लेख