Begin typing your search...

कंगना रनौत की 'EMERGENCY' बांग्‍लादेश में नहीं होगी रिलीज

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित कंगना रनौत निर्देशित अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की सिनेमाघरों में रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर उत्साह का माहौल है. हालांकि, देश में लगी इमरजेंसी पर आधारित फिल्म भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में रिलीज नहीं हो पाएगी.

कंगना रनौत की EMERGENCY बांग्‍लादेश में नहीं होगी रिलीज
X
( Image Source:  Kangana Ranaut X account )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Updated on: 15 Jan 2025 3:50 PM IST

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित कंगना रनौत निर्देशित अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की सिनेमाघरों में रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर उत्साह का माहौल है. हालांकि, देश में लगी इमरजेंसी पर आधारित फिल्म भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में रिलीज नहीं हो पाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत निर्देशित इस फिल्म को बांग्लादेश में रिलीज करने से रोक दिया गया है. ये फैसला दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण लिया गया है.

17 जनवरी को भारत में रिलीज होगी फिल्‍म

ये बहुचर्चित फिल्म शुक्रवार यानी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें 38 साल की अभिनेत्री कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये बात सभी जानते हैं कि भारत में आपातकाल की अवधि 1975 से 1977 तक 21 महीने तक चली थी.

इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में गडकरी हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 11 जनवरी को नागपुर में इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इनमें से एक तस्वीर में गडकरी, कंगना और अनुपम खेर आपस में बातचीत करते नजर आए.

वहीं गडकरी ने एक एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश के इतिहास के इस काले अध्याय को प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने सभी को ये फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित भी किया, जिसमें भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाया गया है.

bollywood movies
अगला लेख