साहिल खान की पत्नी ने अपनाया इस्लाम, उम्र में 26 साल के अंतर पर हो रहे ट्रोल
अभिनेता और फिटनेस आइकन साहिल खान की पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. साहिल ने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर करते हुए गर्व और खुशी जाहिर की. इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि, "मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मेरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया है.

अभिनेता और फिटनेस आइकन साहिल खान की पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. साहिल ने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर करते हुए गर्व और खुशी जाहिर की. इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि, "मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मेरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया है. इस खूबसूरत सफर के लिए अल्हम्दुलिल्लाह! अल्लाह हमें माफ करे और हमारी दुआएं कबूल करे."
बता दें कि मिलेना साहिल से 26 साल छोटी हैं. सिर्फ़ 22 साल की उम्र में मिलेना ने 2024 में साहिल से शादी की, जब वो सिर्फ़ 21 साल की थीं. दोनों की उम्र में 26 साल का अंतर है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर साहिल ट्रोल भी हो रहे हैं. साहिल की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने 2003 में निगार खान से शादी की थी, लेकिन दो साल बाद उनका तलाक हो गया था.
साहिल की पोस्ट पर क्या कह रहे नेटिज़ेंस
साहिल की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कमेंट किया, "अगर वह आपसे सच्चा प्यार करती है, तो उसके लिए इस्लाम धर्म अपनाना क्यों जरूरी है? अगर आप उससे प्यार करते हैं, तो क्या आप ईसाई धर्म नहीं अपना सकते? बस पूछ रहा हूं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है." वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, "क्या शादी के बाद धर्म बदलना वाकई जरूरी है?" तो तीसरे यूजर ने कहा, "अगर आप उससे सच्चा प्यार करते हैं... तो आप उसे अपना धर्म क्यों बदलना चाहते हैं? उसे वैसे ही स्वीकार करें जैसी वह है!"
फिल्म स्टाइल से साहिल ने किया था बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि साहिल खान ने 2001 में फिल्म स्टाइल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसके बाद उन्होंने एक्सक्यूज़ मी में भी काम किया. हालांकि, उन्हें अभिनय में संतुष्टि नहीं मिली, इसलिए उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए बॉलीवुड छोड़ दिया. अब साहिल एक जिम के मालिक हैं और डिवाइन न्यूट्रिशन नामक के एक कंपनी चलाते हैं.