पाकिस्तानी डॉक्टर ने की चीन की यात्रा, बताया सबसे बदबूदार देश; वायरल वीडियो की हुई आलोचना
फानी नाम से मशहूर पाकिस्तानी डॉक्टर और कंटेंट क्रिएटर ने चीन की आलोचना करने वाला एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. वीडियो में फानी ने चीन पहुंचने पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि देश में 'असहनीय गंध' थी, जिससे उन्हें घबराहट महसूस हुई. उन्होंने दावा किया कि दुबई से यात्रा करने के बावजूद, उनके पूरे यात्रा के दौरान 'दुर्गंध' बनी रही.

फानी नाम से मशहूर पाकिस्तानी डॉक्टर और कंटेंट क्रिएटर ने चीन की आलोचना करने वाला एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. वीडियो में फानी ने चीन पहुंचने पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि देश में 'असहनीय गंध' थी, जिससे उन्हें घबराहट महसूस हुई. उन्होंने दावा किया कि दुबई से यात्रा करने के बावजूद, उनके पूरे यात्रा के दौरान 'दुर्गंध' बनी रही. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि देश में रहने के बाद वो बदबूदार गंध के आदी हो गए. फानी ने आगे ये भी कहा कि बदबूदार गंध का मुद्दा चीन तक ही सीमित नहीं है, उन्होंने यूरोपीय देशों में भी इसी तरह के अनुभवों को महसूस करने की बात भी कही.
वीडियो से मचा हंगामा
फानी के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स में आक्रोश पैदा कर दिया है. कई यूजर्स ने उनकी कमेंट्स को अपमानजनक बताया, तो कुछ यूजर्स ने दावा करते हुए कहा कि वो कई वर्षों से चीन में रह रहा है. वहीं चीन में रहने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने फानी के अकाउंट पर आपत्ति जताई. उन्होंने चीन के स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए और देश की स्वच्छता पर जोर देने की बात कही.
एक यूजर ने लिखा, "चीन स्वच्छ और बहुत साफ है और यहां के लोग भी इतने साफ-सुथरे हैं. आपको बुरी गंध कैसे आ रही है. मैं भी चीन गया हूं, लेकिन यहां कभी भी किसी जगह ऐसी चीज का सामना नहीं करना पड़ा, ये बहुत साफ और सुंदर है.
बता दें, वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स लगातार आ रहे हैं. एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "भाई किसी देश की बुराई मत करो, ऐसा हमें सिखाया नहीं गया है. पश्चिमी लोगों को ऐसा करने दो, वो इसमें अच्छे हैं. जिस देश में तुम हो और जिसने तुम्हें यात्रा करने की अनुमति दी है, उसका सम्मान करो." वहीं तीसरे ने कहा कि सब झूठ है. आधे दशक से ज़्यादा समय से चीन में रह रहा हूं और कह सकता हूं कि तुम झूठ बोल रहे हो.
एक और यूजर ने लिखा कि असल में यह एक बहुत बड़ा झूठ है, मैं पिछले दो साल से चीन में रह रहा हूं, लेकिन मुझे कभी ऐसी गंध महसूस नहीं हुई. वो लोग अच्छे शिक्षित, अच्छे और साफ-सुथरे हैं, और मैंने कभी ऐसा होते नहीं देखा.
बता दें, फानी के यूट्यूब पर 23,000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर लगभग 400 फ़ॉलोअर हैं. उनके प्रोफ़ाइल के अनुसार, फानी ने MBBS (बैचलर ऑफ़ मेडिसिन, बैचलर ऑफ़ सर्जरी) की डिग्री पूरी कर ली है.