Happy Birthday Raveena Tandon: साल में 9 फिल्में कर चुकी है रवीना टंडन, आज है इतने करोड़ों की मालकिन
रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. रवीना ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. इनमें अमिताभ से लेकर आमिर तक शामिल है.

साल 1991 में रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए रवीना को बेस्ट फिल्म डेब्यू का खिताब भी मिला था. 3 साल बाद रवीना की फिल्म दिलवाले रिलीज हुई थी. यह फिल्म सुपर हिट थी. इसके बाद रवीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
अक्षय कुमार साल में 4-4 फिल्में करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब रवीना टंडन लोगों के दिलों में छाई हुई थी. रवीना ने सलमान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे लेजेंड स्टार्स के साथ काम किया है. वह साल में
साल में कर चुकी हैं 9 फिल्में
90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थीं. उन्हें बॉलीवुड की हर दूसरी फिल्म में कास्ट किया जाता था. एक्ट्रेस के पॉपुलैरिटी का आप इस बात से पता लगा सकते हैं कि उन्होंने साल में 4-5 नहीं बल्कि 9 फिल्में की थीं.
कपिल के शो पर किया था खुलासा
रवीना टंडन ने कपिल के शो पर खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने साल में 9 फिल्में की है. जब इस पर कपिल ने उनसे पूछा कि वह ऐसा कैसे कर पाईं, तो इस पर रवीना ने कहा- ये मेरे लिए मुश्किल नहीं था, क्योंकि उस जमाने में एक्टिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था. इतना ही नहीं, अक्सर फिल्मों की कहानी मिलती-जुलती होती थी. ज्यादातर फिल्मों में मुझे एक अमीर लड़की का रोल दिया जाता था, जिसे गरीब लड़कों से प्यार हो जाता था. ऐसे में मेरी फिल्मों में सिर्फ कपड़े, हीरो और सेट बदलते थे, बाकि सब वैसे का वैसा ही होता था. इसलिए मैं साल में इतनी फिल्में कर पाई.
इतने करोड़ों की है मालकिन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवीना के पास 200 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. वह ब्रांड एड्स और सोशल मीडिया से पैसा कमाती हैं, जिससे वह कम से कम 50 लाख रुपए फीस लेती हैं. इसके अलावा, एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के लिए 2 से 3 करोड़ चार्ज करती हैं.