Begin typing your search...

पापा बनने के बाद रणवीर सिंह हुए इमोशनल, फैंस के साथ शेयर किया एक्सपीरियंस

हाल ही में दीपिका और रणवीर को बेटी दुआ के साथ पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अब दीपिका के बाद रणवीर ने अपने पिता बनने के बारे में खुलकर बात की है. इस दौरान एक्टर ने बताया कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.

पापा बनने के बाद रणवीर सिंह हुए इमोशनल, फैंस के साथ शेयर किया एक्सपीरियंस
X
( Image Source:  Instagram/ranveersingh )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Nov 2024 6:38 PM IST

रणवीर और दीपिका ने शादी के 6 साल नन्ही परी को जन्म दिया. वहीं, रणवीर सिंह ने दीवाली के खास मौके पर अपनी बेटी का नाम रीवील किया था. साथ ही, दीपिका पादुकोण अक्सर अपने इंस्टाग्राम और इंटरव्यूज के जरिए मदरहुड के बारे में बता चुकी हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने भी पिता बनने की अपनी जर्नी के बारे में बताया. रणवीर ने कहा दुआ के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. भाई मैं लंबे समय से पिता की जिम्मेदारी निभा रहा हूं.

अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा- जब आपके पास इस सफर और एक्सपीरियंस को शेयर करने के लिए पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर ने कहा जैसे दुख बांटने से कम हो जाता है. उसी तरह ही खुशी बांटने से दोगुनी हो जाती है. यह जादू की तरह है.

दुआ की फोटो

बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने दिवाली के मौके पर अपनी बेटी का नाम बताया था. दोनों एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक फोटो शेयर किए, जिसमें दुआ के पैर नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में लिखा- -"दुआ पादुकोण सिंह.

दीपिका-रणवीर का वर्क प्रोफाइल

हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एक-साथ देखा गया. वहीं, एक्ट्रेस कुछ महीनों के लिए मैटरनिटी लीव पर रहेंगी. दूसरी ओर रणवीर सिंह जल्द ही आदित्य धर की अपकमिंग इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा, एक्टर के पास लाइनअप में डॉन 3 भी है.

रणवीर-दीपिका की लव स्टोरी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे प्यारी लव स्टोरीज में से एक है. साल 2013 में आई फिल्म राम-लीलामें दोनों ने एक-साथ काम किया. इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. करीब 5 साल डेट करने के बाद साल 2018 में रणवीर और दीपिका हमेशा के लिए एक हो गए.

Ranveer Singh
अगला लेख