Randeep Hooda और फिल्म निर्माता Rahul Mitra को पर्यावरण योद्धा अवार्ड से किया गया सम्मानित
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा और जाने-माने फिल्म निर्माता राहुल मित्रा को पर्यावरण योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया. ये इवेंट दिल्ली में आयोजित किया गया था.

दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा (Randeep Hooda) और जाने-माने फिल्म निर्माता राहुल मित्रा (Rahul Mitra) को पर्यावरण योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया. भारतीय वन सेवा के जवानों को समर्पित यह अवार्ड इवेंट पहली बार आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में असाधारण काम करने वालों को सम्मानित करना था.
बता दें कि भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए पहला अवार्ड इवेंट 'पर्यावरण योद्धा अवार्ड' साल 2023 राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया था. जिसमें पर्यावरण संरक्षण और स्थायी प्रथाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले असाधारण व्यक्तियों और पहलों का सम्मान किया गया था। इस खास मौके पर पर्यावरण नेता, वरिष्ठ वन अधिकारी, स्टूडेंट्स और सरकारी अधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे. पॉपुलर जर्नलिस्ट भूपेन्द्र चौबे ने कार्यक्रम की मेजबानी की और अपने संबोधन में रणदीप हुडा और राहुल मित्रा ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और प्रकृति से प्रेम करने के लिए प्रेरित किया.
दोनों स्टार्स , जो नेचर लवर, वाइल्डलाइफ सपोर्टर और पेट्स लवर हैं. वह इस इवेंट में अपने पालतू कुत्तों के साथ आएं और शेयर किया कि कैसे उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स को सड़कों से उठाकर अपने परिवार का हिस्सा बनाया है. उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स कैंडी और बटरस्कॉच को गोद लिया है. रणदीप को इस साल मार्च में आई फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा गया. इस फिल्म को रणदीप ने खुद डायरेक्ट किया जिसे देश में पसंद किया. वहीं राहुल मित्रा को साल 2011 में 'साहेब बीवी और गैंगेस्टर' और 2020 में आई 'टोरबाज' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.