Begin typing your search...

Ranbir Kapoor की एक्टिंग ने जीता दिल, मगर 'Sanju' से निराश रही Priya Dutt, कहा- मैं उसे बायोपिक नहीं मानती

विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान प्रिया दत्त ने साफ कहा कि वह इस फिल्म को बायोपिक नहीं मानती. उन्होंने कहा, 'फिल्म ने न तो मेरी मां और न ही मेरे पिता के साथ न्याय किया.

Ranbir Kapoor की एक्टिंग ने जीता दिल, मगर Sanju से निराश रही Priya Dutt, कहा-  मैं उसे बायोपिक नहीं मानती
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 April 2025 11:56 AM IST

फेमस पॉलिटिशियन और सुपरस्टार संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त (Priya Dutt) ने अपनी भाई पर बनी बायोपिक 'संजू' (Sanju) को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) द्वारा निभाई गई इस बायोपिक को लेकर उनका मानना है कि यह फिल्म उनके भाई के जीवन की सच्चाई और जटिलता को पूरी तरह पेश नहीं कर पाई. प्रिया को खास तौर पर इस बात का अफ़सोस है कि फिल्म में उनके माता-पिता, सुनील दत्त और नरगिस के किरदारों को कम दिखाया गया, जबकि उनके योगदान और रिश्तों की गहराई को बेहतर तरीके से पेश किया जा सकता था.

विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान प्रिया दत्त ने साफ कहा कि वह इस फिल्म को बायोपिक नहीं मानती. उन्होंने कहा, 'फिल्म ने न तो मेरी मां और न ही मेरे पिता के साथ न्याय किया. दोनों की ज़िंदगी और उनके रिश्ते में बहुत गहराई थी, जिन्हें फिल्म में ठीक से छुआ भी नहीं गया.' फिल्म संजू में परेश रावल ने सुनील दत्त और मनीषा कोइराला ने नरगिस दत्त का किरदार निभाया था, जबकि विक्की कौशल ने संजय दत्त के दोस्त का रोल किया था. लेकिन प्रिया का मानना है कि वह दोस्त असल में कई दोस्तों का मिक्सचर था और यह बात उन्हें खटकी.

उनके माइंड में अलग स्टोरी थी

उन्होंने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आया कि कहानी का केंद्र मेरे माता-पिता की बजाय एक दोस्त को क्यों बना दिया गया?.' प्रिया ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से अपनी नाराज़गी ज़ाहिर नहीं की, हालांकि इच्छा ज़रूर हुई थी. उन्होंने कहा, 'मैं कॉल करना चाहती थी... पर शायद उनके दिमाग में एक अलग कहानी थी. उन्होंने जिस तरह से संजय को सेंटर में रखा, वह मैं समझ सकती हूं, लेकिन फिर वह एक फिल्म बन गई, एंटरटेनमेंट, मगर अधूरी.'

पसंद आई रणबीर कपूर की एक्टिंग

उन्होंने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा, 'रणबीर ने वाकई शानदार एक्टिंग की है, लेकिन फिल्म से वह गहराई, वह इमोशनल इंटेंसिटी गायब थी, जिसकी मुझे उम्मीद थी.' जब प्रिया ने अपनी यह फीलिंग संजय दत्त के साथ शेयर कीं, तो उन्होंने केवल इतना कहा, 'अब क्या?. जैसे यह बात वहीं खत्म हो गई हो.

जबदरस्त हिट थी 'संजू'

फिल्म संजू, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही, लेकिन इसके साथ-साथ यह आलोचना का भी विषय बनी. बहुतों ने इसे संजय दत्त की इमेज सुधारने की कोशिश कहा, मीडिया को दोष देने और उनके विवादित अतीत को बढ़ाचढ़कर पेश करने का आरोप लगाया. राजकुमार हिरानी ने इन आरोपों का जवाब दिया था.

संजय ने बंदूक रखी थी

उन्होंने मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कहा, 'लोग 'व्हाइटवॉशिंग' शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन हमने फिल्म में साफ दिखाया कि संजय ने बंदूक रखी थी, जेल की सजा काटी और अपनी गलती मानी, तो इसमें क्या छुपाया गया?.' इस बयान के बावजूद, प्रिया दत्त की बातों से साफ है कि परिवार के नजरिए से यह फिल्म एक अधूरी तस्वीर पेश करती है एक ऐसी कहानी, जो पूरी तरह से कही जानी बाकी है.

bollywood
अगला लेख