'बस बहुत हो गया... ' गाने के बीच आतिशबाजी से नाराज Rekha Bhardwaj, फैंस का रहा ऐसा रिएक्शन
इस घटना का वीडियो ‘अमेजिंग भोपाल एबी’ नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया. वीडियो को देखने के बाद दर्शकों ने रेखा भारद्वाज की शालीनता और खुद के गुस्से पर किए गए कंट्रोल की जमकर सराहना की.

हाल ही में भोपाल में ऑर्गनाइज एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में मशहूर सिंगर रेखा भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज में परफॉरमेंस दी, लेकिन इस मधुर शाम में एक पल ऐसा भी आया जब माहौल कुछ असहज हो गया. जब रेखा भारद्वाज मंच पर अपना फेमस सॉन्ग 'लंबी जुदाई' गा रही थीं, तभी ऑर्गनाइजरों की ओर से अचानक आतिशबाजी शुरू हो गई. माहौल में शोर गूंजा जिससे ध्यानमग्नता में गा रही रेखा काफी डिस्टर्ब हो गई. रेखा ने गाना बीच में रोक दिया, आंखें बंद कीं और शांत होकर खड़ी रहीं. कुछ पल बाद उन्होंने गहरी सांस ली और कहा, 'ये पटाखे बहुत अनम्यूजिकल हैं, बहुत गलत टाइम पर चले गए.'
हालांकि वह स्पष्ट रूप से असहज थीं, लेकिन उन्होंने गुस्सा नहीं किया. धैर्यपूर्वक आतिशबाजी रुकने का इंतजार किया, माइक हाथ में पकड़े हुए मुस्कराईं और चारों ओर देखने लगी, फिर उन्होंने धीरे से कहा, 'बिचारे जो सोए होंगे आस-पास, उनको तकलीफ होगी.' काफी देर इंतज़ार करने के बाद रेखा ने मंच से ऑर्गनाइजरों को संबोधित करते हुए कहा, 'क्या हम इसे रोक सकते हैं? ये जो पटाखे हैं... बहुत हो गया.' जैसे ही शोर थमा, रेखा ने भीड़ की तालियों और हूटिंग के बीच अपना गाना दोबारा शुरू किया.
फैंस ने की तारीफ
इस घटना का वीडियो ‘अमेजिंग भोपाल एबी’ नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया. वीडियो को देखने के बाद दर्शकों ने रेखा भारद्वाज की शालीनता और खुद के गुस्से पर किए गए कंट्रोल की जमकर सराहना की. एक यूज़र ने कमेंट किया, 'वह बहुत शांत और पेशेंस थी. किसी कारण से उन्हें लीजेंड कहा जाता है.' एक अन्य ने लिखा, 'ग्रेस हमेशा चुप नहीं होती, कभी-कभी यह शोर में भी बनी रहती है. @rekha_bhardwaj जी ने संयम की मिसाल पेश की.' एक कॉमेंट में यह भी कहा गया. उन्होंने फीलिंग नहीं खोई और दोबारा उसी फीलिंग में गाना शुरू किया यह बहुत बड़ी बात है.'
इन गानों के लिए जानी जाती हैं रेखा
रेखा भारद्वाज जाने माने फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज की पत्नी हैं, उन्होंने 'नमक इश्क का', 'कबीरा', 'गेंदा फूल', 'मत आना', 'ये इश्क है', 'तेरी फरियाद', 'हमारी अटरिया पे', जैसे कई यादगार गाने गाए हैं. उनकी सिंगिंग में गहराई, ठहराव और एक अलग ही जादू होता है और इस घटना में उन्होंने न सिर्फ अपने सुरों का जादू दिखाया, बल्कि पेशेंस और डिग्निटी का भी एक सुंदर उदाहरण प्रेजेंट किया.