खेलते-खेलते गिरी Raha! पापा Ranbir ने ऐसे की बेटी की Care, देखें Viral Video
रणबीर और राहा को मंगलवार को मुंबई में खेलते हुए देखा गया. मम्मी आलिया भट्ट अपने दोस्तों के साथ पिकल बॉल खेल रही थीं. रणबीर राहा के साथ दौड़ते हुए देखे गए. एक समय पर नन्ही राहा लड़खड़ा कर घास पर गिरती हुई दिखाई दी. फिर वह सीधे अपने पापा के पास गई, जिन्होंने फिर उसे प्यार से गोद में ले लिया.

Ranbir-Raha Kapoor Viral Video: बॉलीवुड के हिट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अक्सर अपनी बेटी राहा के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. दोनों अपनी राहा को हमेशा घुमाने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट होते हैं. राहा ही कैमरे में क्यूट स्माइल और लुक देती नजर आती हैं, उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस इंतजार करते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर राहा के साथ गेम खेलते दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, रणबीर और राहा को मंगलवार को मुंबई में खेलते हुए देखा गया. मम्मी आलिया भट्ट अपने दोस्तों के साथ पिकल बॉल खेल रही थीं. रणबीर राहा के साथ दौड़ते हुए देखे गए. एक समय पर नन्ही राहा लड़खड़ा कर घास पर गिरती हुई दिखाई दी. फिर वह सीधे अपने पापा के पास गई, जिन्होंने फिर उसे प्यार से गोद में ले लिया.
पापा रणबीर के साथ राहा की मस्ती
हाल ही में कपल को मुंबई के एक पैडल कोर्ट में देखा गया, जहां उनके साथ उनकी प्यारी बेटी राहा कपूर भी थीं. आलिया कोर्ट पर अपना एथलेटिक पक्ष दिखाने में बिजी थीं, वहीं रणबीर ने राहा के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल शेयर किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में रणबीर कपूर राहा को सहारा देते हुए नजर आ रहे हैं, जब वह इधर-उधर भाग रही थी. एक्टर बेटी को गोद में लेकर घास पर बैठ गए और उसे प्यार से सहलाने लगे. आलिया भट्ट पूरी तरह से गेम मोड में दिखीं. इस दौरान उन्होंने काले शॉर्ट्स, एक प्लेन व्हाइट टी और स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे.
थाईलैंड में मनाया वेकेशन
क्रिसमस और न्यू ईयर की वेकेशन पर आलिया और रणबीर अपने पूरे परिवार के साथ थाईलैंड छुट्टी मनाने गए थे. आलिया ने इस फैमिली टूर की फोटो शेयर की, जिसमें रणबीर, राहा, उनकी मां सोनी राजदान, सास नीतू कपूर और अयान मुखर्जी जैसे करीबी दोस्त शामिल थे. छुट्टी के बारे में बताते हुए, आलिया ने लिखा, "2025: जहां प्यार आगे बढ़ता है और बाकी सब बस पीछे-पीछे चलता है!!"
यूजर्स ने की तारीफ
वायरल वीडियो में देखा गया कि राहा खेलते-खेलते गिर जाती है. इसके बाद रणबीर उन्हें गोदी में बिठाकर उनकी चोट को सहलाते नजर आते हैं. यह बाप-बेटी का प्यार फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, किसे पता था कि ये इतने अच्छे पिता बनेंगे. आप जितना चाहे रणबीर को ट्रोल कर लें, लेकिन वो अपनी बेटी को किसी राजकुमारी की तरह ट्रीट करते हैं. वहीं राहा को लोग मिनी आलिया बना रहे हैं.