क्या बकवास है ये? उनकी इज्जत करो, तेलुगू के इस एक्टर ने किया डांस तो लोगों ने लगा दी क्लास
बॉलिवुड एक्ट्रेस उर्वषी रौटेला ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की इस वीडियो की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं. दरअसल एक्ट्रेस तेलुगू एक्ट्रेस NBK के साथ डांस करती दिखाई दी. यूजर्स को NBK के डांस मूव्स नहीं पसंद आए. जिसके कारण उन्होंने इस वीडियो पर सवाल खड़े किए हैं.

फिल्म डाकू महाराज की टीम ने हाल ही में एक सक्सेस पार्टी आयोजित की इस पार्टी में बॉलिवुड एक्ट्रेस उर्वषी रौटेला और उनके साथ तेगुगू एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल समेत पूरी फिल्म स्टार कास्ट दिखाई दी. दरअसल रिलीज के पहले ही दिन मूवी ने 25.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के सेलिब्रेशन में पार्टी रखी गई. इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि इस मूवी में एक सॉन्ग है 'दबिड़ी दबिड़ी' इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. फिल्म की सक्सेस पार्टी में बॉलिवुड अभिनेत्री उर्वषी रौटेला और साउथ स्टार NBK ने डांस किया. वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसके बाद से ही गाने से ज्यादा NBK के डांस मूव्स की आलोचना हो रही है.
यूजर्स कर रहे आलोचना
एक्ट्रेस उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो Dabidi Dabidi पर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डांस करते दिखाई दीं. लेकिन तेलुगू एक्टर ने इस बीच कुछ ऐसा कर दिया जो लोगों को पसंद नहीं आया. खुद उर्वषी भी कंफर्टेबल नहीं लग रही थी. लोगों ने कमेंट में वीडियो की खूब आलोचना की और सवाल खड़े करना शुरू कर दिए.
वीडियो स्टार्ट होता है और उसमें देखा जा सकता है कि एक्टर पहले उर्वषी को अपनी ओर खींचता है. दोनों डांस करते हैं. जैसे ही कुछ सेकेंड वीडियो आगे बढ़ती है तो एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल हो जाती हैं. क्योंकी एक्टर एक ऐसा स्टेप कर देते हैं हालांकि मुस्कुराते हुए पीछे जाती हैं और उन्हें इग्नोर करती हैं. उस समय के लिए वो इस बात को टाल देती हैं. लेकिन जब ये वीडियो सामने आया तो लोगों ने जमकर गुस्सा किया.
ये क्या बकवास है? उनकी इज्जत करो
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट कर रिएक्शन दिया कई लोगों ने कहा कि वो कंफर्टेबल फील नहीं कर रही हैं. कुछ ने लिखा कि उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. कुछ ने उन्हें रिस्पेक्ट देने की बात कही तो कुछ ने उनके स्टेप्स पर सवाल खड़े किए और कहा कि ये कौन सा डांस है. एक यूजर ने कहा कि दादाजी अपनी पोती के साथ डांस कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'उर्वशी आपसे बहुत छोटी हैं. ऐसी हरकत मत करो सर. आपकी बेटी जैसी हैं उर्वशी. एक ने लिखा, 'क्या मजबूरी थी उर्वशी.'