Begin typing your search...

पत्नी Patralekha को फिल्में न मिलने से अपनी सक्सेस में दुखी थे Rajkummar Rao

हाल ही में एक बातचीत में पत्रलेखा ने बताया कि कैसे राजकुमार राव को प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए उनके को देखना मुश्किल लगता था.

पत्नी Patralekha को फिल्में न मिलने से अपनी सक्सेस में दुखी थे Rajkummar Rao
X
( Image Source:  Instagram : patralekhaa )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Dec 2024 8:51 PM

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने अपने शुरूआती करियर दौर में 'लव सेक्स और धोखा', 'शाहिद', 'काई पो चे' जैसी फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड जोड़ी के रूप में मशहूर राजकुमार और पत्रलेखा ने 2014 की फिल्म 'सिटीलाइट्स' में एक साथ काम किया था.

हालांकि जहां बतौर एक्टर राजकुमार अपने करियर पीक की ओर बढ़ते रहें. वहीं हंसल मेहता के निर्देशन में 'सिटीलाइट्स' पत्रलेखा की पहली फिल्म थी. जिसके बाद उन्हें प्रोजेक्ट पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा.

आप भागदौड़ करते हैं

हाल ही में एक बातचीत में पत्रलेखा ने बताया कि कैसे राजकुमार को प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए उनके स्ट्रगल को देखना मुश्किल लगता था. ईटाइम्स से बात करते हुए, पत्रलेखा ने आखिरकार 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में अपने काम का क्रेडिट मिलने पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'जब आप अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहे होते हैं, तो आप भागदौड़ करते हैं, लेकिन जब आपका पार्टनर या भाई-बहन अच्छा नहीं कर रहे होते हैं, तो यह और ज्यादा कठिन हो जाता है. आपको लगता है कि आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. यह मेरे साथ राज की जर्नी थी.'

उसे काम क्यों नहीं मिला

पत्रलेखा ने स्वीकार किया कि जब वह स्ट्रगल कर रही थीं, तब राजकुमार को लगातार सफलता मिल रही थी. हालांकि उन्होंने कभी भी उनसे अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात नहीं की, ताकि उन्हें दुख न हो. उन्होंने कहा, 'वह इस बारे में कभी बात नहीं करेंगे, लेकिन मैं जानती थी कि मेरी जर्नी से उन्हें थोड़ा दुख हुआ था.' बातचीत के दौरान राजकुमार ने अपनी पत्नी को सपोर्ट करने के नजरिए के बारें में कहा, 'मुझे नहीं पता कि 'सिटीलाइट्स' के बाद उसे काम क्यों नहीं मिला. मैं उसके लिए मौजूद हूं, लेकिन एक्टिंग एक पर्सनल लोनेलिनेस प्रोसेस है.

इस सीरीज के लिए बटोरी तारीफ

'सिटीलाइट्स' के बाद पत्रलेखा कुछ फिल्मों में दिखाई दीं. लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने में असफल रहीं. हालांकि उन्होंने हाल ही में वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' में अपनी भूमिका के जमकर तारीफें बटोरी हैं, जो 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 के हाईजैक पर बेस्ड है.

bollywood moviesbollywood
अगला लेख