Begin typing your search...

ऐश्वर्या और अभिषेक की लड़ाई में कौन पहले बोलता है सॉरी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ ठीक है. यह बात हम अपने मन से नहीं बल्कि हाल ही में दोनों की वायरल हुई फोटोज कह रही हैं. वहीं, एक बार ऐश्वर्या ने कपिल के शो में बताया था कि झगड़े को सुलझाने के लिए पहले माफी कौन मांगता है.

ऐश्वर्या और अभिषेक की लड़ाई  में कौन पहले बोलता है सॉरी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
X
( Image Source:  Instagram/aishwaryaraibachchan_arb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Dec 2024 7:52 PM IST

मीडिया में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें जोरों पर थीं, लेकिन हाल ही में इस अफवाह पर फुल स्टॉप तब लगा, जब दोनों एक्टर एक इवेंट में साथ नजर आए. इस इवेंट से दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस बीच उस पल को याद करते हैं, जब ऐश्वर्या राय कपिल शर्मा शो में आईं थीं, जहां उन्होंने अपने रिश्ते से जुड़ा एक खुलासा किया था. पति-पत्नी में झगड़ा होना आम बात है, लेकिन ये बात मायने रखती है कि कौन सबसे पहले माफी मांगता है.

एक सेगमेंट के दौरान कपिल ने ऐश्वर्या से कहा कि आपको देखकर लगता नहीं है कि आप किसे से झगड़ा करती होगी. हमेशा मुस्कुराती और खुश चेहरा. लेकिन मां-बाप, भाई-बहन सारे रिश्ते मियां-बीवी से बिल्कुल अलग होते हैं. अभिषेक से कभी कहा सुनी होती है?

ऐश्वर्या मांगती हैं माफी

इस पर ऐश्वर्या ने माना कि वे झगड़ते हैं. इससे पहले कि एक्ट्रेस जवाब देती नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि "ये कौन सी पूछने वाली बात है, वही बोलते होंगे." इस पर ऐश्वर्या ने कहा कि "हम ही बोलते हैं जी. हम ही बोल देते हैं और बात को खत्म कर लेते हैं." इसके बाद कपिल ने मजाक में कहा कि इतनी सुंदर पत्नी और सॉरी भी बोले, ये तो खुदा का कहर है.

इस फिल्म में आ सकते हैं नजर

मीडिया में खबरें हैं कि फिल्म मेकर मणिरत्नम एक नई फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि मणिरत्नम पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ तीसरी फिल्म के लिए टॉपिक ढूंढ रहे हैं. उन्होंने आखिरकार तय कर लिया है कि फिल्म क्या होगी.

कहां से उड़ी तलाक की खबरें?

अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच तलाक की खबरें पिछले 2 साल से मीडिया में है. कहा जा रहा है कि वह निमरत कौर को डेट कर रहे हैं. दोनों ने फिल्म दसवीं में एक-साथ काम किया था. इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर फैलने लगीं. अभिषेक बच्चन के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें हाउसफुल 5, आई वॉन्ट टू टॉक और गुलाब जामुन जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

अगला लेख