बेटी आराध्या बच्चन के बर्थडे पर गायब रहे Abhishek Bachchan ने खुद को बताया गर्ल डैड
अपनी बेटी आराध्या बच्चन को जन्मदिन की बधाई न देने के लिए ट्रोल होने के कुछ दिनों बाद, अभिषेक बच्चन ने अब खुद को 'गर्ल डैड' कहा है. एक्टर अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को प्रमोट करने के लिए डायरेक्टर शूजीत सरकार के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' 16 के एक एपिसोड में पहुंचे.

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन इस महीने की शुरुआत में 13 साल की हो गईं. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए, उनकी स्टार मां ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बर्थडे की एक प्यारी झलक शेयर की. लेकिन जिस बात ने नेटिज़न्स को सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया वह यह थी कि आराध्या के पिता अभिषेक बच्चन ने हर साल की तरह बेटी लिए बर्थडे की पोस्ट क्यों शेयर नहीं की.
कई लोगों ने ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई उनकी बर्थडे पार्टी की तस्वीर से गायब होने के लिए उन्हें ट्रोल किया। जबकि अन्य ने अनुमान लगाया कि तलाक की अफवाहें सच थी. हालांकि अभिषेक ने इन खबरों को खारिज कर दिया जब उन्होंने हाल ही में अमिताभ बच्चन के गेम शो में खुद को 'गर्ल डैड' कहा.
मैं आराध्या का पिता हूं
इस हफ्ते अभिषेक अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को प्रमोट करने के लिए डायरेक्टर शूजीत सरकार के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' 16 के एक एपिसोड में 'बिग बी' के साथ शामिल हुए. जब बिग बी ने पूछा कि किस बात ने उन्हें फिल्म के लिए हां कहने के लिए इंस्पायर्ड किया तो अभिषेक ने खुलासा किया कि फिल्म में उनका किरदार उनकी बेटी से उनकी सभी समस्याओं को नजरअंदाज करने और सिर्फ उसके लिए जीने का वादा करता है. एक्टर ने समझाया, श्वेता बच्चन आपकी बेटी है. मैं आराध्या का पिता हूं. शूजीत सरकार की दो खूबसूरत बेटियां हैं, हम सभी लड़कियों के पिता हैं, इसलिए हम इस इमोशन को पूरी तरह से समझते हैं. यह मेरे लिए इस फिल्म को करने के लिए काफी था.'
पिता के बारें में कोई बात तक नहीं करता
अभिषेक ने आगे बताया कि उन्हें खुशी है कि उन्हें ऐसी फिल्म करने का मौका मिला जहां कहानी एक पिता के नजरिए से बताई गई है. उनका मानना है कि एक मां के अपने बच्चों के साथ रिश्ते के बारे में बात की जाती है, लेकिन एक पिता क्या करता है, इस पर कोई बात तक नहीं करता. अभिषेक ने बताया, 'ऐसा ज्यादातर इसलिए होता है क्योंकि पिता कभी भी इसे स्पष्ट नहीं करते हैं. वे चुपचाप वही करते हैं जो उन्हें करना होता है.'
'आई वांट टू टॉक' एक एनआरआई मार्केटिंग प्रोफेशनल और पिता अर्जुन सेन के लाइफ पर बेस्ड है, जिन्हें लास्ट स्टेज के कैंसर का पता चला है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पहले दिन के रिव्यू में फैन्स ने इस फिल्म को अभिषेक के 'करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस' बताया है. कुछ लोग तो उन्हें उनके सुपरस्टार पिता बिग बी से भी से बेहतर एक्टर कहने लगे हैं.