'Pushpa 2' की भारी भीड़ पर बोले Sidharth, कहा- जेसीबी की खुदाई देखने के लिए भी लोग इकट्ठा होते हैं
बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने की राह पर है. लेकिन अब साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने 'पुष्पा 2' के लिए जमा होने वाली भीड़ पर अपनी राय रखी है.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है और सबसे तेजी से 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने की राह पर है. इस बीच, एक्टर सिद्धार्थ का एक हालिया वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें उन्होंने 'पुष्पा 2' और नवंबर में बिहार के पटना में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उमड़ी भारी भीड़ के बारे में बात की है.
तमिल यूट्यूबर मदन गौरी के साथ एक इंटरव्यू में, सिद्धार्थ ने 'पुष्पा 2' इवेंट के लिए आई 'पागल भीड़' के बारे में कहा, 'यह सब मार्केटिंग है. भारत में भीड़ इकट्ठा करना कोई बड़ी बात नहीं है. आप कंस्ट्रक्शन के लिए जेसीबी लेकर आइए, भीड़ अपने आप जमा हो जाएगी. इसलिए बिहार में भीड़ जुटना कोई बड़ी बात नहीं है.'
भीड़ ने फेंके जूते चप्पलें
सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'उनके पास एक गाना और एक फिल्म थी इसलिए ठीक है. भारत में, बड़ी भीड़ इकट्ठा करने और गुणवत्ता के बीच कोई संबंध नहीं है. अगर ऐसा होता तो सभी राजनीतिक दल जीत रहे होते. हमारे दिनों में ये भीड़ बिरयानी और शराब लेने के लिए होती थी.' 17 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना 'पुष्पा 2' का प्रमोशन करने पहुंचे थें. जहां लाखों की भीड़ सुपरस्टार्स को देखने के लिए जमा हो गई थी. इवेंट प्लेस पर इकट्ठा हुए लोगों के एक वर्ग ने बैरिकेड्स को पार कर लिया और जब उन्हें सितारों के करीब जाने से रोका गया तो उन्होंने जूते और स्लीपर फेंके थे.
शादी से पहले जैसा ही है
हालांकि पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस बात से इनकार किया कि पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग ने दावा किया है. वहीं इस इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि क्या एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से शादी के बाद चीजें बदल गई हैं, सिद्धार्थ ने बताया, 'हम अभी भी दो अलग-अलग शहरों में काम करने वाले दो कलाकार हैं. हमारे तीन शहरों में तीन घर हैं और जब भी हमें समय मिलता है, हम साथ होते हैं तो, यह शादी से पहले जैसा ही है. हम एक साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.'
मैं केवल सिनेमा के बारे में बात करूंगा
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लाइफ में कोई पछतावा नहीं है और खुद को 'सुपर प्रिविलेज्ड' कहते हैं. उन्होंने पॉलिटिक्स और अन्य पहलुओं पर टिप्पणी न करने और एक्स को भी छोड़ने का फैसले पर कहा, 'मैं केवल सिनेमा के बारे में बात करूंगा. मैं अपनी बाकी लाइफ अपने काम पर फोकस्ड करके बिताना चाहता हूं. मैं एक एक्टिविस्ट के रूप में फेमस नहीं होना चाहता.'