Begin typing your search...

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत की 5 धांसू फिल्में, 'चालबाज' से लेकर 'फूल बने अंगारे' ने की करोड़ों में कमाई

Rajinikanth Birthday: साउथ से लेकर हिंदू सिनेमा के जाने-माने सपरस्टार रजनीकांत आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत का एक अलग ही स्टारडम है. एक्टर की फिल्मों की खासियत उनके अनोखे डायलॉग डिलीवरी, दमदार एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस है. उनकी हर फिल्म में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलता है. आइए एक्टर की 5 हिट फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत की 5 धांसू फिल्में, चालबाज से लेकर फूल बने अंगारे ने की करोड़ों में कमाई
X
( Image Source:  social media )

Rajinikanth Birthday: साउथ सिनेमा की पहचान जबरदस्त एक्शन और शानदार कहानी के लिए की जाती है, लेकिन अगर साउथ सिनेमा के सबसे बड़े नाम की बात हो तो रजनीकांत का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्हें सिर्फ अभिनेता नहीं, बल्कि एक ऐसा सुपरस्टार माना जाता है, जिनकी पूजा तक होती है. चेन्नई में उनके फैंस ने उन्हें भगवान का दर्जा देते हुए उनका मंदिर भी बनवाया है. आज यानी 12 दिसंबर को सुपरस्टार रजनीकांत अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं.

रजनीकांत का सफर बेहद प्रेरणादायक है. 12 दिसंबर 1950 को बैंगलुरु के एक गरीब परिवार में जन्मे रजनीकांत ने बचपन में बस कंडक्टर के रूप में काम किया. तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और मराठी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ने के बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपनी काबिलियत दिखाई.

हिंदी सिनेमा में रजनीकांत का जलवा

रजनीकांत के स्टारडम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत सिंपल है, लेकिन उनके फॉलोवर्स 1.2 मिलियन हैं. हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने बड़े सुपरस्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सनी देओल के साथ काम किया. उनके फैंस को उनके अनोखे स्टाइल और दमदार एक्शन का बेसब्री से इंतजार रहता है.

रजनीकांत की 5 सुपरहिट हिंदी फिल्में

चालबाज (1989): श्रीदेवी के साथ रजनीकांत का जादू

श्रीदेवी के डबल रोल वाली इस फिल्म में रजनीकांत और सनी देओल ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. पंकज पराशर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी मनोरंजन और एक्शन का परफेक्ट मिश्रण थी. 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सुपरहिट साबित हुई.

अंधा कानून (1983): अमिताभ बच्चन के साथ जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस

टी. रामा राव की इस फिल्म में रजनीकांत ने एक मजबूत किरदार निभाया. अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रीना रॉय जैसे सितारों के साथ काम करते हुए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. महज 2.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये की कमाई की.

गिरफ्तार (1985): सुपरस्टार्स का संगम

रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े सितारों को एक साथ लाने वाली इस फिल्म ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. प्रयाग राज के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही.

हम (1991): तीन बड़े सितारों की टक्कर

मुकुल एस. आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म हम में अमिताभ बच्चन, गोविंदा और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स ने एक साथ स्क्रीन शेयर की. यह फिल्म एक्शन और इमोशन का बेहतरीन उदाहरण थी. 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की.

फूल बने अंगारे (1991): पुलिस ऑफिसर के रूप में रजनीकांत

के.सी. बोकाड़िया की इस फिल्म में रजनीकांत ने रेखा के साथ स्क्रीन शेयर की. एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के रोल में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. 2 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की.

रजनीकांत: हर सिनेमा का चमकता सितारा

रजनीकांत की फिल्मों की खासियत उनके अनोखे डायलॉग डिलीवरी, दमदार एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस है. उनकी हर फिल्म में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलता है. चाहे साउथ सिनेमा हो या हिंदी, रजनीकांत ने हर जगह अपनी अलग पहचान बनाई है.

अगला लेख