Begin typing your search...

​Bigg Boss 18: इससे अच्छा तो हार जाता... 'नया टाइम गॉड' बनकर भी खुश नहीं हुआ ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 में एक टास्क हुआ है, जिसमें घर का नया टाइम गॉड बनाया जाएगा. वहीं अब कुछ समय बाद विवियन डीसेना के साथ अविनाश का सही हो गया है. हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क के दौरान अविनाश ने विवियन का नाम ले लिया था, जिससे सब हैरान हो गए थे कि विवियन तो अविनाश के बहुत अच्छे दोस्त हैं.

​Bigg Boss 18: इससे अच्छा तो हार जाता... नया टाइम गॉड बनकर भी खुश नहीं हुआ ये कंटेस्टेंट
X
( Image Source:  Social Media- X-Bigg Boss Tak )

बिग बॉस 18 इन दिनों काफी चर्चे में है. शो में हाल ही में टाइम गॉड का टास्क हुआ था. जिसमें की 4 दावेदार थे, जिनका नाम अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग और श्रुतिका था. टास्क में रजत दलाल चीटिंग करते हुए नजर आए उन्होंने श्रुतिका को धक्का दिया और टास्क से बाहर कर दिया, जिसके बाद सभी घरवाले रजत के खिलाफ खड़े हो जाते हैं. यहां तक की अविनाश को बी ये होसते हुए देखा जा सकता है कि रजत ने गलत किया है. लास्ट में फिर से रजत चीटिंग करते हैं वे चुम को धक्का दे देते हैं और फिर उनका पानी गिर जाता है फिर अविनाश जीत जाते हैं.

जीत से नहीं खुश हुए अविनाश

हालांकि अविनाश इस टास्क में जीत तो गए लेकिन वे अपनी इस जीत से खुश नहीं थे. भले ही वे रजत की वजह से जीत गए लेकिन उन्हें इस जीत की जरा भी खुशी नहीं थी. इस जीत के बाद वे रजत पर गुस्सा करते हुए नजर आए कि मुझे खैरात में जीत नहीं चाहिए. इससे अच्छा तो मैं टास्क हार जाता. रजत तुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था.

करणवीर मेहरा ने भी रजत को कही ये बात

इस बात पर करणवीर मेहरा भी नए टाइम गॉड अविनाश्र को सपोर्ट करते हुए दिखे. करण ने कहा कि यह शो ताकत दिखाने वाला नहीं है और अगर ताकत दिखानी ही है तो लड़को पर दिखाओ, लड़कियों पर क्यों दिखाना. इस बात पर रजत कहते हुए नजर आते हैं कि देखते हैं.

अविनाश क्या करेंगे?

अब जब अविनाश नए टाइम गॉड बन ही गए हैं तो देखना ये है कि आखिर अब वे क्या करते हैं. वहीं अब कुछ समय बाद विवियन डीसेना के साथ भी अविनाश्र का सही हो गया है. आप सोच रहे होंगे सही हो गया है का क्या मतलब, तो आपको बता दें कि हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क के दौरान अविनाश ने विवियन का नाम ले लिया था, जिससे सब हैरान हो गए थे कि विवियन तो अविनाश के बहुत अच्छे दोस्त हैं. सभी को ऐसा लगा था कि अब इसके बाद दोनों की दोस्ती नहीं बचेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ दोनों के बीच में अब सब ठीक है.

अगला लेख