Begin typing your search...

बेटे Kumar Gaurav की मोहब्बत के दुश्मन बन गए थे Rajendra Kumar, सालों बाद Vijayta Pandit ने किया खुलासा

1981 में आईं फिल्म 'लव स्टोरी' में कुमार गौरव के साथ नजर आईं विजयता पंडित ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह गौरव से प्यार करती थी. लेकिन एक्टर के पिता राजेंद्र कुमार उनके रिश्ते से खुश नहीं थे.

बेटे Kumar Gaurav की मोहब्बत के दुश्मन बन गए थे Rajendra Kumar, सालों बाद Vijayta Pandit ने किया खुलासा
X
Image Sorce Instagram
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 19 Sept 2024 2:39 PM IST

विजयता पंडित (Vijayta Pandit) ने अपने पहले को-एक्टर कुमार गौरव (Kumar Gaurav) के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया है. जिन्हें उनकी पहली फिल्म 'लव स्टोरी' (1981) (Love Story) में देखा गया था. अब लेहरन रेट्रो के साथ एक नए इंटरव्यू में पूर्व एक्ट्रेस ने गौरव कुमार साथ सपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि 'लव स्टोरी' की शूटिंग के दौरान उन्हें कुमार गौरव के बेटे और एक्टर कुमार गौरव से प्यार हो गया. लेकिन उनके पिता और फिल्म के निर्माता राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) हमारे रिश्ते से बहुत नाराज थे.

एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि राजेंद्र कुमार अपने बेटे से कहते थे वह एक प्रिंस है और उसे एक प्रिंसेस से शादी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब वह यह सब सुनती थी तब वह बहुत डर जाती थी. हालांकि विजेता के मुताबिक गौरव कुमार अपने पिता राजेंद्र से कहते थे, 'मैं विजेता से प्यार करता हूं और दोनों के बीच खूब बहस होती थी. मैं इस स्थिति से दूर जाने की कोशिश करती थी.'

प्यार में पागल थें गौरव

उन्होंने आगे कहा, 'राजेंद्र कुमार ने देखा कि उनका बेटा मेरे प्यार में पागल हो रहा है, इसलिए उन्होंने और राज कपूर ने कुमार गौरव की सगाई रीमा कपूर से करने का फैसला लिया. विजेता ने गौरव और रीमा की सगाई का किस्सा याद करते बताया कि वह प्यार करने के बावजूद उनकी सगाई में शामिल हुईं. उन्होंने गौरव के हाथ में हीरे की अंगूठी देखी जो रीमा ने उन्हें सगाई पर पहनाई थी. विजेता ने बताया, 'मैंने बंटी (गौरव) से कहा कि यह अंगूठी बहुत सुंदर लग रही है. जिसे सुनते ही वह गुस्सा हो गया और उसने मुझसे बोला, 'अगर तुम्हें यह पसंद नहीं आएगा, तो मैं इसे फेंक दूंगा'... मैं यह सोचकर भाग गई कि वह पागल हो रहा है... सगाई के बाद भी.'



प्यार में झूठा वादा

विजेता के कहना है कि सगाई के बाद भी गौरव का उनके घर में आना जाना था.जिसकी वजह से उनके पेरेंट्स बेहद नाराज होते थें. लेकिन सगाई के बाद भी गौरव ने विजेता से कहा था कि भले ही मेरी सगाई कहीं और हो गई हो पर शादी मैं तुमसे ही करूंगा. हालांकि कुछ समय बाद विजेता को पता चला कि गौरव का अफेयर सुनील दत्त की बेटी और संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से चल रहा है. इसलिए उन्होंने रीमा कपूर से अपनी सगाई तोड़ दी, जिससे उनका कोई लेना देना नहीं है.

बता दें कि विजयता और आदेश श्रीवास्तव ने 1990 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं. वहीं कुमार गौरव ने 1984 में संजय दत्त की बहन और सुनील दत्त की बेटी नम्रता से शादी की उनके दो बच्चे भी हैं. इस बीच रीमा की शादी बिजनेसमैन मनोज जैन से हुई है. वे एक्टर आदर और अरमान जैन के माता-पिता हैं. जबकि किजेंद्र कुमार को उनकी सबसे ब्लॉकबटर फिल्म 'मदर इंडिया' के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें 'गीत', 'आरज़ू', 'संगम', 'आप आये बाहर आई' और 'लव स्टोरी' समेत अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है. साल 1999 में कार्डिया अटैक से राजेंद्र कुमार का निधन हो गया था.

bollywood movies
अगला लेख