Begin typing your search...

The Traitors Trailer : इनोसेंटस के बीच छुपा धोकेबाज! Urfi Javed मचाएंगी बवाल, Raj Kundra खेलेंगे 'नेपो हस्बैंड' कार्ड

करण जौहर मचअवेटेड शो 'द ट्रैटर्स' लेकर आ गए है जिसमें राज कुंद्रा समेत अनुशला कपूर, उर्फी जावेद और अन्य कंटेस्टेंट शामिल हैं. 'द ट्रैटर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें जैस्मिन भसीन और रैपर रफ्तार नजर आ रहे हैं. ट्रेलर काफी दिलचस्प है.

The Traitors Trailer : इनोसेंटस के बीच छुपा धोकेबाज! Urfi Javed मचाएंगी बवाल, Raj Kundra खेलेंगे नेपो हस्बैंड कार्ड
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 May 2025 7:16 PM

बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अब एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे. वो जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो की नई अनस्क्रिप्टेड रियलिटी सीरीज़ ‘द ट्रैटर्स’ में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देंगे. इस शो को होस्ट कर रहे हैं मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर, और शो का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है.

राज कुंद्रा ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि शो के दौरान उनका नकाबपोश लुक उनकी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जब भी मैंने अपनी जिंदगी में कोई नकाब पहना है, लोगों को हमेशा यह जानने की जिज्ञासा रही है कि मैं क्या छिपा रहा हूं. यही रहस्य इस शो में मुझे आगे बढ़ा सकता है.' उन्होंने ये भी कहा कि ये शो बिलकुल कलयुग की तरह है, जहां आपको समझ नहीं आएगा कि दोस्त कौन है और दुश्मन कौन और हां, करण जौहर की होस्टिंग वाले इस शो में राज कुंद्रा अपने लिए एक 'नेपो हसबैंड' कार्ड भी खेलना चाहते हैं!.

दमदार कंटेस्टेंट्स की भरमार!

राज कुंद्रा अकेले नहीं हैं, इस शो में और भी कई चर्चित नाम नजर आएंगे, जैसे - अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर, करण कुंद्रा, उर्फी जावेद, जैस्मिन भसीन, रैपर रफ्तार, बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, और अन्य. शो को शूट किया गया है राजस्थान के बेहद खूबसूरत और रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस में. कहानी ये है कि कुछ लोग 'गद्दार' हैं और बाकी 'निर्दोष' सभी को मिलकर ये पता लगाना होगा कि गद्दार कौन है लेकिन बिना किसी पक्के सुराग के इसमें दिमाग, चालाकी और एक्टिंग सब कुछ काम आएगा.

अंशुला कपूर की दमदार एंट्री

जब ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अंशुला से पूछा गया कि क्या वो किसी को गेम में धोखा दे पाएंगी, तो उन्होंने बड़ी ही स्टाइल में जवाब दिया - आपने मुझे मासूम कहा, मैं मासूम दिख सकती हूं… लेकिन एक्टिंग तो मेरे खून में है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं कॉंफिडेंट से भरपूर हूं, और मेरे चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान है, मुझे लगता है कि यही मेरी खूबी है.'

bollywood
अगला लेख