1770 हीरे से जड़ा तीन करोड़ का ताज पहनेंगी मिस वर्ल्ड, टॉप 40 में Nandani Gupta
राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी ने 2023 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतकर सबका ध्यान खींचा था. अब मिस वर्ल्ड का ताज भारत लाना उनके सामने अगला बड़ा लक्ष्य है. जैसे-जैसे 31 मई का फिनाले करीब आ रहा है, भारत की उम्मीदें और भी मज़बूत होती जा रही हैं.

हैदराबाद में चल रही 72वीं मिस वर्ल्ड पेजेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है. आज 29 मई से शुरू होने वाला 'इंटरव्यू राउंड' सबसे कठिन माना जा रहा है, जिसमें टॉप-40 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी. इनमें भारत की नंदिनी गुप्ता भी शामिल हैं. पूरे भारत की नजर अब नंदिनी गुप्ता पर टिकी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जो विजेता बनेगा उसे 1770 हीरे से जड़ा ताज पहनाया जाएगा. जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ है. इसके साथ ही विनर कंटेस्टेंट को करोड़ों का इनाम भी मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो प्रतियोगी मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतेगा, उसे करीब तीन करोड़ रुपये की कीमत वाला ताज पहनाया जाएगा. लेकिन अब देखना यह कि नंदनी गुप्ता के सिर ये ताज सजेगा या नहीं?.
ताज की खासियत
मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया माेर्ले के मुताबिक, इस साल का ताज 1770 हीरों से जड़ा हुआ है, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसमें 1770 छोटे-छोटे हीरे हैं, कुल हीरों का वजन 175.49 कैरेट है. 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. ताज में लगे नीलम (blue sapphire) का रंग शांति, समझदारी और वफादारी का प्रतीक माना जाता है. साथ ही विनर को 1.15 करोड़ रुपये की नकद राशि और दुनियाभर के सामाजिक कार्यों से जुड़ने का अवसर मिलेगा.
राजस्थान की हैं नंदनी गुप्ता
राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी ने 2023 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतकर सबका ध्यान खींचा था. अब मिस वर्ल्ड का ताज भारत लाना उनके सामने अगला बड़ा लक्ष्य है. जैसे-जैसे 31 मई का फिनाले करीब आ रहा है, भारत की उम्मीदें और भी मज़बूत होती जा रही हैं. हालांकि बड़ा सवाल क्या नंदिनी इस बार मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करेंगी? इसका जवाब बस कुछ ही घंटों में मिल जाएगा, लेकिन इतना तय है कि उन्होंने अब तक जो सफर तय किया है, वो लाखों लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बन चुका है.
इंटरव्यू राउंड
मिस वर्ल्ड 2025 का फाइनल मुकाबला 31 मई को हैदराबाद के हिटेक्स एग्जिबिशन सेंटर में होगा. यह इवेंट रात 10 बजे शुरू होगा और रात 1 बजे तक चलेगा, जब विजेता का नाम अनाउंस किया जाएगा. इस दिन टॉप 40 कंटेस्टेंट रैंप वॉक, कल्चररल प्रोग्राम और इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लेंगी. 28 से 30 मई के बीच कॉम्पिटिशन का इंटरव्यू राउंड हुआ, जिसे सबसे कठिन हिस्सा माना जाता है. इसी इंटरव्यू के आधार पर टॉप-5 फाइनलिस्ट चुनी जाएंगी. लेकिन उनके नाम फिनाले तक सीक्रेट रखे जाएंगे.
जूरी में सोनू सूद भी शामिल
मिस वर्ल्ड पेजेंट में 11 जज (जूरी मेंबर) हैं, जिनमें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी शामिल हैं. वे कंटेस्टेंट के इंटरव्यू और फाइनल परफॉर्मेंस का जज करेंगे. भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता इस मुकाबले में हिस्सा ले रही हैं और पूरे देश की नजरें अब उन्हीं पर टिकी हैं.