Begin typing your search...

प्रेग्नेंट Katrina Kaif की प्राइवेसी पर पैपराजी का हमला, बेबी बंप के साथ फोटो की लीक; यूज़र्स बोले- 'पुलिस कार्रवाई हो!'

बॉलीवुड कैटरीना कैफ़ इन दिनों प्रेग्रेंट हैं और पूरा कौशल परिवार नन्हें मेहमान के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन जब से एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की है वह पब्लिक आई से कोसों दूर हैं. लेकिन इस बीच पैपराजी ने उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन किया है. उन्होंने चुपके से कैटरीना की तस्वीर बेबी बंप के साथ वायरल कर दी है. जब वह अपने घर के निजी एरिया में थी. यह देखने के बाद उनके फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं.

प्रेग्नेंट Katrina Kaif की प्राइवेसी पर पैपराजी का हमला, बेबी बंप के साथ फोटो की लीक; यूज़र्स बोले- पुलिस कार्रवाई हो!
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 31 Oct 2025 12:40 PM IST

शुक्रवार की सुबह कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) के फैंस उस समय चौंक गए, जब एक न्यूज़ वेबसाइट ने एक्ट्रेस की बेबी बंप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी. आप सोच रहे होंगे कि इन तस्वीरों में क्या ख़ास गड़बड़ थी? दरअसल, ये फोटो उस वक़्त खींची गई थीं, जब कैटरीना अपने मुंबई वाले घर की बालकनी में बाहर आई थी. ये निजी पल की तस्वीरें देखकर इंटरनेट यूज़र्स बहुत गुस्सा हो गए. उन्होंने निजता भंग करने की कड़ी आलोचना की और पोस्ट के कमेंट कमेंट बॉक्स में पुलिस से शिकायत करने की मांग की.

एक एक्स यूजर ने ज़ूम चैनल द्वारा खींची गई तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय मीडिया उन कारणों में से एक है जिसकी वजह से लोग नाम और शोहरत पाकर अपने देश में नहीं रहना चाहते. कैटरीना कैफ़ प्रेग्नेंट हैं, और मीडिया का इस तरह का घटिया व्यवहार सारी हदें पार कर रहा है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने इस पर टिप्पणी की है... और यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीज इस मुद्दे को उठा चुकी हैं. मैं भारतीय दर्शकों से भी अपील करना चाहता हूं कृपया ऐसी सामग्री को नज़रअंदाज़ करें और उसे तूल देना बंद करें. साथ ही, ऐसे उल्लंघनों का सामना कर रहे मशहूर हस्तियों से भी कृपया इन माध्यमों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करें.'

यूजर्स और फैंस का गुस्सा

एक फैन ने लिखा, 'कैमरा उठाने से पहले थोड़ी तमीज़ तो दिखाओ.' दूसरे ने पूछा, 'प्राइवेसी का नामो-निशान कहां है? ये उनका अपना घर है, उनकी बालकनी में झांककर फोटो क्यों खींच रहे हो? तीसरे यूज़र ने कहा, 'निजता का हनन एक गंभीर बात है. हमें उन्हें इस तरह परेशान नहीं करना चाहिए.' एक और व्यक्ति ने मीडिया कंपनी और फोटोग्राफर के खिलाफ पुलिस एक्शन की मांग की. उन्होंने लिखा, 'ये तो सीधा-सीधा क्राइम है! पुलिस को उस शख्स पर कार्रवाई करनी चाहिए जो तस्वीरें ले रहा था और किसी की निजी ज़िंदगी में दखल दे रहा था.' कुछ लोगों ने न्यूज़ वेबसाइट से तस्वीरें तुरंत हटाने को कहा, तो एक यूज़र ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की भी अपील की.

विक्की-कैट की प्रेग्नेंसी की ख़ुशी

इस साल सितंबर महीने में बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल ने खुशी-खुशी बताया कि वे अपने पहले बच्चे का इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों ने एक प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट पोलरॉइड फोटो शेयर की, जिसमें वे कान तक मुस्कुराते नज़र आ रहे थे. कैटरीना अपना बेबी बंप प्यार से सहलाती दिखीं, जबकि विक्की भी उनके पेट पर हाथ रखकर प्यार जता रहे थे. कैप्शन में लिखा था, 'हमारे दिल खुशी और शुक्रगुज़ारी से भरे हैं. अब ज़िंदगी का सबसे ख़ूबसूरत चैप्टर शुरू होने वाला है.'

पहले भी हो चुका है ऐसा

साल 2022 में, जब आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को जन्म देने वाली थीं, तब भी एक मीडिया पोर्टल ने उनकी निजता को ठेस पहुंचाई थी. बिना इजाज़त के उनके मुंबई वाले घर की बालकनी से फोटो खींच ली गई थी. इस हरकत से आलिया बहुत नाराज़ हुईं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके सबको बताया. उन्होंने लिखा, 'क्या तुम लोग मज़ाक कर रहे हो? मैं अपने घर के लिविंग रूम में एकदम नॉर्मल दिन बिता रही थी. अचानक लगा कोई मुझे घूर रहा है... फिर पता चला कि पड़ोस की बिल्डिंग की छत पर दो लोग कैमरे लेकर मेरी तरफ़ देख रहे थे! ऐसी दुनिया में ये कैसे ठीक हो सकता है और कैसे इसकी इजाज़त दी जा सकती है?.'

bollywood
अगला लेख