Begin typing your search...

मेरी परी के लिए दुआ कीजिए...'Shefali Jariwala के अंतिम संस्कार के बाद इमोशनल हुए Parag Tyagi

पराग की यह गुजारिश सुन वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं. उस पल वह न केवल एक एक्टर थे, बल्कि एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने अपनी जीवनसाथी को खो दिया था.

मेरी परी के लिए दुआ कीजिए...Shefali Jariwala के अंतिम संस्कार के बाद इमोशनल हुए Parag Tyagi
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Jun 2025 7:36 AM

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस-डांसर शेफाली जरीवाला के चैनल निधन ने पूरे फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री को झकझोर दिया है. 42 साल की शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ, और उनके अचानक चले जाने से उनके फैंस, परिवार और करीबी मित्र सदमे में हैं.

शेफाली के अंतिम संस्कार के बाद का नज़ारा बेहद भावुक था. उनके पति पराग त्यागी, जो हर पल उनके साथ रहे थे, अंतिम विदाई के समय पूरी तरह से टूट चुके दिखे. जैसे ही संस्कार की रस्में पूरी हुईं, पराग मीडिया के सामने आए. बेहद डगमगाई आवाज़ में और आंखों में आंसुओं के साथ, उन्होंने हाथ जोड़कर सभी से एक विनम्र निवेदन करते हुए कहा, 'मेरी परी के लिए प्रार्थना कीजिएगा आप सब लोग, कृपया.'

छलके पराग के आंसू

पराग की यह गुजारिश सुन वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं. उस पल वह न केवल एक एक्टर थे, बल्कि एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने अपनी जीवनसाथी को खो दिया था. मीडिया से बार-बार रिक्वेस्ट किया गया कि वे इस कठिन घड़ी में प्राइवेसी बनाए रखें. पुलिस कर्मियों ने पराग को चारों ओर से घेर रखा था ताकि वह भीड़ और मीडिया की हलचल से सुरक्षित रहें.

एक्स पति का रिएक्शन

शेफाली के जीवन में एक वक्त ऐसा भी था जब वे म्यूजिशियन-सिंगर हरमीत सिंह (मीट ब्रदर्स) के साथ शादी की थी. हालांकि दोनों के रिश्ते बाद में तलाक पर खत्म हुए, लेकिन शेफाली के निधन के बाद हरमीत की अंतिम संस्कार में अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े किए. इस पर हरमीत सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'मैं इस समय यूरोप में हूं और निजी कारणों से शेफाली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया.' उन्होंने यह भी कहा कि वह इस खबर से बेहद आहत हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

bollywood
अगला लेख