हार्ट अटैक या साजिश! कैसे हुई Shefali Jariwala की मौत? AICWA ने बताई असली वजह
भारती से लेकर आरती सिंह तक सभी सेलेब्स Shefali Jariwala से आखिरी बार मिलने अस्पताल पहुंच चुके हैं. शेफाली की मौत से उनके पति पराग त्यागी पूरी तरह टूट चुके हैं. अब इस मामले में AICWA ने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए असली वजह का खुलासा किया है.

शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रही. 27 और 28 जून की दरम्यानी रात जब उनकी अचानक से तबियत खराब हुई, तो उनके पति पराग उन्हें बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि एक्ट्रेस की मौत हो चुकी है.
हालांकि. अभी तक अस्पताल और शेफाली के परिवार के लोगों ने उनकी डेथ पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज नहीं किया है, लेकिन अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने शेफाली जरीवाला के मौत का कारण बताया है.
AICWA ने बताई असली वजह
एक्स पर AICWA ने एक ट्वीट किया, जिसमें शेफाली की फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है ' शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. अचानक दिल का दौरा पड़ने से मात्र 42 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई. यह विश्वास करना कठिन है कि वे चली गईं. उनकी आत्मा को शांति मिले और ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद समय में शक्ति दें.
इस गाने से रातों-रात चमकी किस्मत
शेफाली का करियर 2002 में आया सुपरहिट रीमिक्स ‘कांटा लगा’ से आसमान छू गया. बोल्ड लुक, शानदार एक्सप्रेशन और कातिल डांस मूव्स ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद मुझसे शादी करोगे, बिग बॉस, नच बलिए जैसे शोज़ में भी वो नज़र आईं, लेकिन हर जगह उन्हें बस एक नाम से पहचाना गया.
शेफाली जरीवाला की लव लाइफ
शेफाली की लव लाइफ भी हमेशा से सुर्खियों में रही है. वह सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर चुकी हैं. दोनों एक-साथ बिग बॉस के शो में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा, शेफाली ने पराग त्यागी से दूसरी शादी की थी. दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय करते थे. पराग से पहले एक्ट्रेस का दिल हरमीत सिंह पर आया था. हरमीत सिंह म्यूजिक कंपोज करते हैं, जो मीत ब्रदर्स के नाम से फेमस हैं. जहां शादी के पांच साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. शेफाली ने हरमीत पर कई आरोप लगाए थे.