Begin typing your search...

फैमली के लिए किया पब्लिसिटी स्टंट, मरकर हुईं जिंदा, आसान नहीं थी Poonam Pandey की जर्नी

पूनम पांडेय को भारत में क्रिकेट और क्रिकेटर्स से गहरा जुड़ाव है, और उन्होंने 2011 में एक विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने यह अनाउंसमेंट की थी कि अगर इंडियन क्रिकेट टीम 2011 वर्ल्ड कप जीतती है, तो वह मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में अपने कपड़े उतार देंगी.

फैमली के लिए किया पब्लिसिटी स्टंट, मरकर हुईं जिंदा, आसान नहीं थी Poonam Pandey की जर्नी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 March 2025 3:48 PM IST

पूनम पांडे को उनके विवादों और उनके बोल्ड पब्लिसिटी स्टंट के लिए जाना जाता हैं, लेकिन हम उनके टैंट्रम के पीछे की वजह के बारे में कम ही जानते हैं. पूनम जिन्होंने जिन्होंने 2010 में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया. वह ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगामॉडल कॉम्पिटिशन की टॉप नौ कंटेस्टेंट में से एक बनीं और फैशन मैगज़ीन के कवर पर दिखाई दीं.

अपनी बोल्ड सींस के लिए जानी जाती पूनम फिल्मों में कदम रखने से पहले साल 2011 के किंगफिशर के कैलेंडर में नजर आई थी. इसके बाद उन्हें आमित सक्ससेना की फिल्म नशा में देखा गया उनकी सेक्सुअल सीन ने न सिर्फ विवादों को जन्म दिया बल्कि उनकी इस फिल्म पर आपत्ति जताई गई.

उतारने वाली थी कपड़ें

पूनम पांडेय को भारत में क्रिकेट और क्रिकेटर्स से गहरा जुड़ाव है, और उन्होंने 2011 में एक कंट्रोवर्सी बयान दिया था. उन्होंने यह अनाउंसमेंट की थी कि अगर इंडियन क्रिकेट टीम 2011 वर्ल्ड कप जीतती है, तो वह मुंबई के वनखेड़े स्टेडियम में अपने कपड़े उतार देंगी. लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. हालांकि बाद उन्होंने बाद में बताया कि BBCI ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी. लेकिन बाद में अपनी तस्वीरों का एक फोटोशूट जरूर किया था, लेकिन यह पूरी घटना चर्चा में रही और विवाद का कारण बनी.

पूनम के संघर्ष भरे दिन

वहीं पूनम का फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ना इतना आसान नहीं था. जब वह कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' तब उन्होंने अपनी लाइफ का वो डार्क साइड दिखाया जिसे कभी कोई नहीं जनता था. उन्होंने फेम पाने से पहले अपनी पहले की लाइफ के बारें में खुलकर बात की. मुनव्वर, अंजलि और सायशा से बात करते हुए, पूनम ने कहा कि वह एक साधारण परिवार से हैं, और उनकी मां को उनकी परवरिश के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा. पांडे ने यह भी कहा कि उन्होंने वे दिन भी देखे हैं जब उनके पास पैसे नहीं थे, और वे नमक के पानी के साथ चावल खाते थे.

मैंने जो किया परिवार के लिए किया

पूनम ने माना कि उसने कई पब्लिसिटी स्टंट किए हैं, लेकिन वह गर्व से यह भी स्वीकार करती है कि उसके भाई और बहन उसकी वजह से ही सेटल हुए हैं. पांडे ने यहां तक ​​कहा कि उसे लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह अपनी शर्तों पर जीवन जी रही है और उसने जो कुछ भी किया, वह अपने परिवार के लिए किया. इस कबूलनामे से जेल के साथी इमोशनल हो गए और उन्होंने उसके लिए तालियां बजाईं.

सैम नहीं देता इजाजत

साल 2020 में पूनम ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी रचाई लेकिन कुछ समय के बाद एक्ट्रेस और मॉडल ने पति सैम पर घरेलु हिंसा का आरोप लगाया था. हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौका देते हुए सैम को माफ़ कर दिया था. लेकिन कंगना के शो में पूनम में करणवीर बोहरा और पायल रोहतगी से बात करते हुए, पूनम ने शेयर किया कि वह सैम को नापसंद करती है लेकिन वास्तव में उससे नफरत नहीं करती है. उसने आगे कहा कि उसके बड़े घर में चार मंजिलें हैं, लेकिन सैम उसे दूसरे कमरे में रहने की इजाजत नहीं देता और उसे अपने साथ एक ही कमरे में रहने के लिए मजबूर करता है. सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि सैम उन्हें सुबह 10 बजे से शराब पीना शुरू करता तो आधी रात तक पीता था. वह उन्हें हमेशा सिर के उस हिस्से पर मारता ब्रेन जहां उन्हें हैमरेज' हुआ था.

करियर का सबसे बड़ा पब्लिसिटी स्टंट

पूनम ने साल 2024 में ऐसी कंट्रोवर्सी क्रिएट की थी जिससे सभी हैरान रह गए थे. 3 फरवरी जब लोगों को पता चला कि पूनम का निधन हो गया है, तब सभी लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया था. हालांकि उनके अंतिम संस्कार और उनके शव की जानकारी न मिलने के बाद लोगों को शक हुआ कि वह जरूर कोई पब्लिसिटी स्टंट है. लेकिन जब दो दिन के बाद खुद को जिंदा बाताया, जिससे न सिर्फ सभी लोग हैरान रह गए बल्कि कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पूनम ने अपनी सफाई में कहा कि वह सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिसिटी स्टंट किया था.

bollywood
अगला लेख