Begin typing your search...

'मेरा यार हंस रहा.. फेम Sunanda Sharma के साथ प्रोड्यूसर ने किया शोषण, अब करना चाहती हैं सुसाइड

'दूजी प्यार होया सोनिया' फेम पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा हाल ही में दावा किया है कि पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल ने उनका शोषण किया है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर खुद के साथ हुए शोषण का दर्द बायां किया है. जिससे उनके फैंस हैरान रह गए हैं. सिंगर को कई हिट एल्बम के लिए जाना जाता है.

मेरा यार हंस रहा.. फेम Sunanda Sharma के साथ प्रोड्यूसर ने किया शोषण, अब करना चाहती हैं सुसाइड
X
( Image Source:  Instagram : sunanda_ss )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 March 2025 1:23 PM IST

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा जिन्होंने अपने करियर में कई हिट एल्बम गए उन्होंने एक चौंकाने वाली पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अपनी प्यारी अदाओं से सबका दिल जीतने वाली सिंगर जिन्हें 'मैनु दूजी वार प्यार हुआ सोनिया', 'मम्मी नू पसंद', 'तेरे नाल नचना' जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने खुद के साथ हुए शोषण का दर्द बयां किया है. जिससे उनके फैंस हैरान रह गए हैं.

हाल ही सिंगर ने आरोप लगाया था कि पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल ने उनके सॉन्ग के पेमेंट रोककर उनका शोषण किया. इसके बाद, शनिवार को प्रोड्यूसर को गिरफ़्तार कर लिया गया. सिंगर ने अब अपने सोशल इंस्टा हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि आखिर क्यों उन्हें इस शोषण को दुनिया के सामने उजागर करना पड़ा. सुनंदा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका मामला हर मीडिल क्लास आर्टिस्ट को रिप्रेजेंट करता है जो 'मगरमच्छों' के जाल में फंस जाता है.

फंस जाता है मगरमच्छों के जाल में

उन्होंने पंजाबी में लिखा, 'यह मुद्दा सिर्फ़ पैसे का नहीं है, यह मानसिक उत्पीड़न का है जिससे मैं गुज़री हूं. यह हर उस कलाकार के बारे में है जो मिडिल क्लास परिवार से आता है और करियर बनाने का सपना देखता है, लेकिन मगरमच्छों के जाल में फंस जाता है. वे हमसे कड़ी मेहनत करवाते हैं और हमारी कमाई से अपना घर बनवाते हैं. वे हमारे साथ भिखारियों जैसा व्यवहार करते हैं. हे वाहेगुरु, आपके लोग खुद को आपसे बड़ा समझते हैं.'

मैं अकेले कमरे में रोती रहती थी

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे लोगों ने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया. मैं कई दिनों तक अपने कमरे में अकेली रोती रहती थी और कई बार तो अपनी जान लेने के बारे में भी सोचती थी. लेकिन फिर भी मैं अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने में कामयाब रही. मैं समझ गई थी कि अगर मैं लोगों के सामने रोई, तो मैं खुद को किसी और मगरमच्छ के जाल में फंसती हुई पाऊंगी.' उन्होंने उन सभी कलाकारों से भी रिक्वेस्ट की जो कभी इस तरह के शोषण का शिकार हुए हैं कि वे आगे आएं और अपनी बात कहें.'

मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करती हूं

अपने कैप्शन में सिंगर ने सरकार से अपील की कि वह अपनी सही कमाई को सुरक्षित करने में मदद करे. उन्होंने लिखा, 'दो साल से मैं कह रही हूं, 'भगवान के लिए, कृपया ऐसा न करें. मैं सरकार से अपील करती हूं- कृपया मुझे मेरा हक दिलाने में मदद करें. मैं अपनी समस्या सुनने के लिए हमारे मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करती हूं. आपने न केवल मेरी समस्या सुनी, बल्कि उन सभी महिलाओं की आवाज सुनी, जो कभी अपने अधिकारों के लिए नहीं लड़ सकी. पंजाब मीडिया को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद.

सिंगर को हुआ फाइनेंसियल नुकसान

मैड4म्यूजिक और अमर ऑडियो जैसी कंपनियां चलाने वाली पिंकी धालीवाल पर गैरकानूनी, शोषणकारी और अपमानजनक आचरण का आरोप लगाया गया है, जिसके बारे में सुनंदा का दावा है कि इससे उन्हें काफी फाइनेंसियल नुकसान, मानसिक आघात और इमेज को नुकसान पहुंचा है. अपनी शिकायत में सिंगर ने आरोप लगाया कि प्रोड्यूसरने उन्हें सही मुआवजा दिए बिना इवेंट्स में परफॉर्म करने के लिए दबाव डाला.

खुलेआम वित्तीय शोषण हुआ है

उन्होंने कहा, 'इस अवधि के दौरान मेरी कमाई 250 करोड़ से अधिक होने के बावजूद, आरोपी ने अवैध रूप से मेरी सारी इनकम पर कब्जा कर लिया और मेरे पेंडिंग पेमेंट को रोक लिया. मुझे सीधे तौर पर एक भी भुगतान नहीं किया गया. इस खुलेआम वित्तीय शोषण ने मेरी वित्तीय स्थिरता और भलाई को बुरी तरह प्रभावित किया है.'

bollywoodbollywood movies
अगला लेख