Begin typing your search...

इफ्तार पार्टी को लेकर बुरे फंसे विजय थलापति, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या है मामला?

थलपति विजय हाल में एच. विनोथ के डायरेक्शन में अपनी आगामी फिल्म जन नायक के प्रोडक्शन में बिजी हैं. यह प्रोजेक्ट एक्टर के लिए खास है, क्योंकि 69 के बाद यह विजय की आखिरी फिल्म होगी और इसके बाद वह अपना सारा ध्यान राजनीति में देंगे.

इफ्तार पार्टी को लेकर बुरे फंसे विजय थलापति, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या है मामला?
X
( Image Source:  Instagram/actor_vijay_offli )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 March 2025 3:11 PM IST

विजय थालापति एक्टर होने के साथ-साथ अब पॉलिटिशियन भी हैं. हालांकि, अब एक्टर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल विजय ने हाल ही में इफ्तार पार्टी होस्ट की थी, जिसको लेकर अब उन पर आरोप हैं कि इस दौरान मुसलमानों का अपमान किया गया.

यह शिकायत तमिलनाडु के सुन्नत जमात ने दर्ज कराई है, जिन्होंने इफ्तार जैसे धार्मिक आयोजन के दौरान शराबी और हुड़दंगियों के भागीदारी पर कड़ी असहमति व्यक्त की और दावा किया कि इससे इस अवसर की पवित्रता का अपमान हुआ.

जमात ने क्या कहा?

जमात ने विजय के दृष्टिकोण की आलोचना की. उन पर लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार करने और स्थानीय भावनाओं के प्रति असंवेदनशील फॉरन सिक्योरिटी गार्ड को रखने का आरोप लगाया है. जमात ने कहा कि इससे पहले भी ऐसे खराब आयोजन किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जब विक्रवंडी में विजय का पहला राजनीतिक राज्य सम्मेलन हुआ था, तब खराब व्यवस्था के कारण लोग प्यास से बेहाल हो गए थे.

एक्शन लेना जरूरी

सुन्नत जमात का कहना है कि यह शिकायत प्रमोशन के लिए नहीं है. बल्कि वह चाहते हैं कि भविष्य में ऐसे घटनाएं दोबारा न हो. इसलिए इस चीज को लेकर कानूनी कार्रवाई जरूरी है . अगर अभी रोक नहीं लगाई गई, तो लोग ऐसे ही अन्य समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुचाएंगे.

विजय थलपति का वर्क्रफंट

थलपति विजय हाल में एच. विनोथ के डायरेक्शन में अपनी आगामी फिल्म जन नायक के प्रोडक्शन में बिजी हैं. यह प्रोजेक्ट एक्टर के लिए खास है, क्योंकि 69 के बाद यह विजय की आखिरी फिल्म होगी और इसके बाद वह अपना सारा ध्यान राजनीति में देंगे.

जन नायक फिल्म के बारे में

'जन नायक' को एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियामणि, ममिता बैजू, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी सरथकुमार जैसे कई एक्टर्स होंगे.

bollywood
अगला लेख