Begin typing your search...

Diljit Dosanjh ने गुनगुनाया गाना, तो मेज को तबले की तरह बजाते हुए PM Modi ने मिलाए ताल

हाल ही में दिलजीत का आखिरी दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में हुआ था. कॉन्सर्ट में हजारों फैंस दिलजीत की परफॉर्मेंस देखने के लिए आए थे. अब नए साल के दिन दिलजीत ने पीएम मोदी से मुलाकात की.

Diljit Dosanjh ने गुनगुनाया गाना, तो मेज को तबले की तरह बजाते हुए PM Modi ने मिलाए ताल
X
( Image Source:  Instagram/diljitdosanjh )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Jan 2025 10:23 AM IST

दिलजीत दोसांझ ने न केवल अपनी एक्टिंग और सिंगिंग बल्कि अलग पर्सनैलिटी से सभी का दिल जीत लिया है. हाल ही में चंडीगढ़ में हुए उनके आखिर कॉन्सर्ट में लोगों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि वह कितने फेमस हैं. इसके बाद नए साल के दिन दिलजीत ने पीएम मोदी से मुलाकात की.

यह मुलाकात काफी शानदार रही, जहां मोदी ने दिलजीत को टैलेंट और कल्चर का मिश्रण बताया. इस मुलाकात के दौरान दोनों दिग्गजों ने गाने, कल्चर और योगा के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की. इतना ही नहीं, जब दिलजीत ने गाना गुनगुनाया, तो पीएम मोदी ने उनके साथ ताल मिलाया.

पीएम ने बांधे तारीफों के पुल

पीएम मोदी ने दिलजीत की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि कहा, "जब हिंदुस्तान के एक छोटे से गांव का लड़का ग्लोबल स्टेज पर चमकता है, तो यह अद्भुत लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है और आप अपने नाम के अनुसार लोगों का दिल जीतते रहते हैं.

'मेरा भारत महान है'

इस पर दिलजीत ने जवाब दिया कि "हम लोग मेरा भारत महान पढ़ते थे, लेकिन जब मैंने पूरे भारत की यात्रा की, तो मुझे एहसास हुआ कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं. दिलजीत ने कहा कि भारत में सबसे बड़ा जादू योग है. इस पर हामी भरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने योग का अनुभव किया है, वे इसकी शक्ति जानते हैं."

दिलजीत ने की पीएम की तारीफ

दिलजीत ने पीएम मोदी की निजी यात्रा की भी तारीफ करते हुए कहा कि मैंने आपका इंटरव्यू देखा था. प्रधानमंत्री का पद महान है, लेकिन इसके पीछे एक मां, एक बेटा और एक इंसान है. कई बार, यह आधा-सत्य बहुत बड़ा होता है, जब आप अपनी मां और पवित्र गंगा को अपने साथ लेकर चलते हैं. यह दिल को छू जाता है.

पीएम मोदी ने मिलाए ताल

इसके बाद दिलजीत ने गुरु नानक पर एक गाना गाया, जिसे पीएम मोदी ध्यान से सुनते रहे. साथ ही, बगल की मेज को ढोलक की तरह बजाते हुए अपनी ताल मिलाते हुए नजर आए.

दिलजीत ने बताई शानदार शुरुआत

मुलाकात के बाद दिलजीत दोसांझ ने आभार व्यक्त करते हुए इसे साल की शुरुआत करने का "शानदार" तरीका बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा "2025 की शानदार शुरुआत। पीएम @narendramodi जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात. हमने म्यूजिक के अलावा कई चीजों पर बात की!"

Narendra Modi
अगला लेख