Deva First Poster : न्यू ईयर पर Shahid Kapoor का खास तोहफा, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
नए साल के मौके यानी 1 जनवरी, 2025 को फिल्म के पहले पोस्टर शेयर किया है. 'देवा' को पहले 14 फरवरी, 2025 को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ किया जाना था. हालांकि, प्रोड्यूसर्स ने बाद में अनाउंस किया कि की एक्शन-थ्रिलर पहले, 31 जनवरी, 2025 को आएगी.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर 'देवा' (Deva) ने दिलचस्प अपडेट के साथ फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. निर्माता, ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स, नए साल के मौके यानी 1 जनवरी, 2025 को फिल्म के पहले पोस्टर शेयर किया है. फिल्म का पहला पोस्टर एक अट्रैक्टिव और जोशीले दृश्य का वादा करता है, जिसमें शाहिद कपूर एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं.
फिल्म के फर्स्ट लुक को शाहिद कपूर ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. पोस्टर में शाहिद जोशीले अंदाज में मुंह में सिगरेट लगाए हुए है और उनके बैकग्राउंड में एक वॉल है जिसमें अमिताभ बच्चन बनें हुए हैं. एक्टर ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लॉक और लोड... 'देवा'.' चर्चा में इजाफा करते हुए, फिल्म में कथित तौर पर बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन का एक खास कनेक्शन शामिल है.
इस साल होगी रिलीज
हालांकि डीटेल सीक्रेट रखा गया है. देवा का निर्देशन मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर रोशन एंड्रयूज ने किया है, जो अपनी एंटरटेनिंग स्टोरी कहने के लिए जाने जाते हैं. यह फिल्म, एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है. ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड 'देवा' 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
'देवा' से हिंदी फिल्म में डेब्यू
अनजान लोगों के लिए, 'देवा' को पहले 14 फरवरी, 2025 को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ किया जाना था. हालांकि, प्रोड्यूसर्स ने बाद में अनाउंस किया कि की एक्शन-थ्रिलर पहले, 31 जनवरी, 2025 को आएगी. फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज 'देवा' से हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रहे. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी जैसे सितारे नजर आएंगे.
एक्टर का वर्क फ्रंट
साल 2003 में 'इश्क विस्क' से डेब्यू करने वाले शाहिद ने अपने अब तक अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. जिसमें सबसे बड़ी 'कबीर सिंह' है, इसके अलावा 'पद्मावत', 'जब वी मेट' और हैदर समेत अन्य फिल्में शामिल हैं. शाहिद को आखिरी बार साल 2024 के फरवरी में आईं तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ देखा गया था.