Begin typing your search...

'लोग तुम्हें टीवी पर नहीं देखेंगे...' Amitabh बच्चन को मिली थी KBC शो होस्ट न करने की सलाह, यूं लिया था फैसला

'कौन बनेगा करोड़पति' लगभग 25 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. हाल ही में दिग्गज स्टार ने कंटेस्टट के साथ क्विज़ शो के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. अब एक्टर ने खुलासा किया कि कैसे लोगों ने उन्हें सलाह दी थी इस शो को होस्ट मत करो क्योंकि लोग तुम्हें छोटी स्क्रीन पर देखना पसंद नहीं करेंगे.

लोग तुम्हें टीवी पर नहीं देखेंगे... Amitabh बच्चन को मिली थी KBC शो होस्ट न करने की सलाह, यूं लिया था फैसला
X
( Image Source:  Instagram : amitabhbachchan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Jan 2025 9:00 PM IST

90 के दशक के आखिर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फाइनेंसियल और करियर के मामले में अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे थे, खास तौर पर तब जब उनकी पहली प्रोडक्शन वेंचर ABCL बंद हो गई. उस समय उनकी ज़्यादातर फ़िल्में फ्लॉप हो गईं और ABCL ने उन्हें दिवालिया बना दिया. यही वो समय था जब उन्हें क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट करने का ऑफर मिला. इसने उनके करियर को ऊपर उठाया और उन्हें आर्थिक रूप से मज़बूत बनाया.

अब, शो के नए एपिसोड में, अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें इस भूमिका के लिए कैसे कॉन्टैक्ट किया गया और बॉलीवुड में अपने दौर के सबसे बड़े सितारे होने के बाद टेलीविज़न के लिए शो होस्ट करना उन्हें कैसा लगा. हाल ही में दिग्गज स्टार ने कंटेस्टट के साथ क्विज़ शो के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. कंटेस्टेंट विनय गुप्ता के साथ बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने उस समय को याद किया जब उन्हें शो की पेशकश की गई थी. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य टेलीविज़न के लिए शो होस्ट करने के विचार के खिलाफ थे.

ये भी पढ़ें :Gurucharan Singh उर्फ सोढ़ी ने 13 लाख की ब्रैंड डील पूरी होने पर तोड़ा अनशन, जल्द करेंगे शूटिंग

लोगों ने कहा बड़ी गलती कर रहे हो

बिग बी ने कहा, 'जब मैंने अपने परिवार को इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया, तो मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन कुछ लोगों ने कहा, 'तुम बहुत बड़ी गलती कर रहे हो. मैंने पूछा, 'क्यों?' उन्होंने जवाब दिया, 'लोग तुम्हें 70 मिमी की बड़ी स्क्रीन पर देखते हैं, और अब वे तुम्हें छोटी टीवी स्क्रीन पर देखेंगे. बड़ी स्क्रीन से छोटी स्क्रीन पर जाने से तुम्हारा कद कम हो जाएगा. यह बहुत बड़ी गलती है.' अमिताभ बच्चन ने हालांकि लोगों की सलाह पर ध्यान नहीं दिया और कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया.

फॉर्मेट के लिए लंदन गए थे बिग बी

हालांकि, उन्होंने याद किया कि शो करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी देने से पहले उन्होंने मेकर्स से फॉर्मेट दिखाने के लिए कहा था, जिसके लिए वे उन्हें लंदन ले गए थे. उन्होंने कहा, 'वहां मैंने जो देखा उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ. स्टूडियो से बाहर निकलने के बाद, मैंने उनसे कहा, 'अगर आप यहां इस तरह का माहौल बना सकते हैं, तो मैं शो को होस्ट करने के लिए तैयार हूं. मुझे टीम को बधाई देनी चाहिए, क्योंकि आज तक उन्होंने उसी हाई-क्वालिटी वाले प्रोडक्शन और माहौल को बनाए रखा है.'

जो कहना होगा कह दूंगा

अमिताभ ने यह भी शेयर किया कि 25 साल पहले पहली बार शो की होस्टिंग करते हुए उन्हें कैसा महसूस हुआ था. उन्होंने कहा, 'प्रोड्यूसर्स ने मेरे दिल की धड़कन पर ध्यान नहीं दिया और कैमरे ने पहले दिन मेरे पैरों को हिलते हुए कैद नहीं किया. मुझे नहीं पता था कि क्या होने वाला है. हालांकि, मैंने फैसला किया, मैं करूंगा मुझे जो भी कहना है बस कह दूंगा.' बता दें कि 'केबीसी' अमेरिकन शो 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर?' का कॉपी है. जो तकरीबन 25 सालों से आ रहा है. जिसे लाखों दर्शक पसंद करते आ रहे है.

Amitabh Bachchanbollywood
अगला लेख