Begin typing your search...

Chhaava Official Trailer : रोंगटे खड़े कर देगा Vicky Kaushal का छत्रपति संभाजी महाराज का अवतार

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर की शुरुआत एक मोंटाज से होती है, जो छत्रपति संभाजी महाराज के वर्सटाइल लाइफ की एक झलक पेश करता है. जिसने फैंस के रोंगटे खड़े करने को मजबूर कर दिया है.

Chhaava Official Trailer : रोंगटे खड़े कर देगा Vicky Kaushal का छत्रपति संभाजी महाराज का अवतार
X
( Image Source:  Screenshot Image From : Maddock Films (Youtube) )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Jan 2025 6:34 PM

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो भारतीय इतिहास के एक रॉयल चैप्टर की झलक पेश करता है. ट्रेलर में विक्की को छत्रपति संभाजी महाराज की राजसी भूमिका में दिखाया गया है, जो अटूट साहस और बहादुरी के साथ अपनी भूमि की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ता है.

यह क्लिप क्रूर, खूनी और ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनिंग है, जो यह हिंट देती है कि दर्शक फिल्म में क्या उम्मीद कर सकते हैं. विक्की कौशल ने अपने इंस्टा हैंडल पर ट्रेलर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स हिंदी सिनेमा के अब तक के सबसे बड़ी परफॉरमेंस - 'छावा' का ट्रेलर प्रेजेंट करते हैं.. शेर शिव का 'छावा' शोर नहीं करता, सीधा शिकार करता है!.'

बदले की भावना से भरा एक इतिहास

ट्रेलर की शुरुआत एक मोंटाज से होती है, जो छत्रपति संभाजी महाराज के वर्सटाइल लाइफ की एक झलक पेश करता है. ये दृश्य उनकी आध्यात्मिक गतिविधियों से लेकर उनके व्यक्तिगत जीवन, जिसमें उनकी शादी भी शामिल है. जो उनके हर पलों को बारीकी से एक साथ पिरोता हैं. फिल्म के केंद्र में बदले की भावना से प्रेरित एक कहानी है, क्योंकि औरंगजेब (अक्षय खन्ना) किसी भी कीमत पर संभाजी को खत्म करने की कसम खाता है. मराठों और मुगलों के बीच बढ़ते युद्ध की बैकग्राउंड पर बेस्ड यह फिल्म एक एड्रेनालाईन-ईंधन वाली एक्शन फिल्म में बदल जाती है. ट्रेलर में रश्मिका महारानी येसूबाई के अवतार में नजर आ रही है. इस फिल्म में दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे.

फैंस के खड़े हुए रोंगटे

लक्ष्मण उटेकर की निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान की प्रोड्यूस्ड, 'छावा' एक पीरियड ड्रामा है. फैंस के खड़े हुए रोंगटे. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब अब ट्रेलर देखने के बाद उनकी प्रतिक्रियां सामने आई है. ज्यादातर फैंस का कहना है कि ट्रेलर देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए है. एक फैन ने कहा, 'बॉलीवुड को ऐसी फ़िल्में बनाने की जरूरत है.' दूसरे ने कहा, 'बॉक्स ऑफिस खत्म हो जाएगा।' एक अन्य ने कहा, 'बहुत ही अच्छा ट्रेलर है....मजा आ गया...विक्की कौशल इस फिल्म के बाद अलग ही लेवल पर जाने वाले है.'

bollywoodbollywood movies
अगला लेख