फिर टकराएगी खिलजी और रतन सिंह की तलवार, री-रिलीज हो रही है 'Padmaavat'
सूफी कवि मलिक मुहम्मद जायसी की 'पद्मावत' पर आधारित इस फिल्म ने अपनी रिलीज के समय एक बड़े विवाद को जन्म दिया था, जिसमें कई राजपूत संगठनों ने रानी पद्मावती के करैक्टर पर नाराजगी जताई थी. अब एक बार फिर पद्मावत सिनेमाघरों में वापस आ रही है.
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की 2018 की एपिक फिल्म 'पद्मावत' (Padmaavat) के सात साल पूरे होने पर पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. प्रोड्यूसर्स ने इंस्टाग्राम पर बुधवार को इसकी अनाउंसमेंट की. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए थे. वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने तीनों का एक पोस्टर शेयर किया. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसमें पोस्ट को कैप्शन दिया गया, “बड़े पर्दे पर महाकाव्य कहानी को फिर से देखें। #पद्मावत 24 जनवरी को सिनेमाघरों में.' 2018 में रिलीज़ हुई 'पद्मावत', रानी पद्मावती (दीपिका) और उनके पति, मेवाड़ के महारावल रतन सिंह (शाहिद कपूर) की 13वीं सदी की कहानी है, जो अपनी सुंदरता और ज्ञान के लिए जानी जाती हैं. कहानी तब सामने आती है जब सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह), जुनून और महत्वाकांक्षा से प्रेरित होकर, पद्मावती की तलाश में चित्तौड़ पर आक्रमण करता है, जो अपने राज्य और उसके मूल्यों की रक्षा के लिए बहुत कुछ करती है.
फैंस की ये है डिमांड
हालांकि फैंस ने री-रिलीज की अनाउंसमेंट देखते ही भंसाली की अन्य फिल्मों की लिस्ट कॉमेंट सेक्शन में दे दी. एक फैन ने कहा, 'कृपया देवदास को री-रिलीज़ करें.' दूसरे ने कहा, 'इतिहास फिर दोहराया जा रहा है.' वहीं अन्य यूजर्स ने बाजीराव मस्तानी का भी नाम लिया जो उन्हें एक बार फिर सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं.
फिल्म पर मचा था बवाल
सूफी कवि मलिक मुहम्मद जायसी की 'पद्मावत' पर आधारित इस फिल्म ने अपनी रिलीज के समय एक बड़े विवाद को जन्म दिया था, जिसमें कई राजपूत संगठनों ने रानी पद्मावती के करैक्टर पर नाराजगी जताई थी. 2017 में, करणी सेना के सदस्यों ने जयपुर के जयगढ़ किले में, जहां वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, गुस्से में विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद भंसाली ने अपना सेट महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिफ्ट कर दिया लेकिन पेट्रोल बम और तलवारों से लैस लोगों ने उनकी फिल्म के सेट पर हमला कर दिया. इसके बाद करणी सेना ने इस आधार पर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की कि फिल्म इतिहास को विकृत करती है और राजपूतों को खराब रोशनी में पेश करती है.
400 करोड़ की कमाई
हलांकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने दो इतिहासकारों के साथ मिलकर फिल्म में पांच संशोधनों में फिल्म का टाइटल बदलने का सुझाव भी दिया गया. फिल्म का नाम बदलकर पहले 'पद्मावती' और फिर 'पद्मावत' कर दिया गया. इसे 25 जनवरी, 2018 को रिलीज़ किया गया. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 400 करोड़ की कमाई की.





