Baal Veer फेम Ada Khan को मथुरा से मुंबई पीटने आए थे लोग, निगेटिव रोल के लिए प्राउड फील करती हैं एक्ट्रेस
अदा खान ने कई शो में कई निगेटिव किरदार निभाए हैं, और उनमें से एक विवियन डीसेना और दृष्टि धामी का शो 'मधुबाला – एक इश्क एक जुनून'. उन्होंने कबूल किया कि उन्हें निगेटिव रोल्स निभाना अच्छा लगता है.

हाल ही मैं अदा खान (Ada Khan) ने शेयर किया कि कैसे उनके निगेटिव रोल ने मथुरावासियों को इतना निराश किया कि वह उनकी पिटाई करना चाहते थे. सोनी लिव पर 7 अप्रैल को शुरू हुआ बालवीर में जहां देव जोशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अदा खान आगेल नाम की निगेटिव भूमिका निभा रही हैं. ज़ूम/टेली टॉक इंडिया के साथ एक बातचीत में अदा खान ने आगेल का किरदार निभाने के बाद खुद में आए बदलावों के बारे में बताया और निगेटिव रोल के लिए मिली नफरत का सामना करने का खुलासा किया.
अदा खान ने कई शो में कई निगेटिव किरदार निभाए हैं, और उनमें से एक विवियन डीसेना और दृष्टि धामी का शो 'मधुबाला – एक इश्क एक जुनून'. उन्होंने कबूल किया कि उन्हें निगेटिव रोल्स निभाना अच्छा लगता है और लोगों से नफ़रत मिलने के बाद भी उन्हें खुद पर प्राउड फील होता है. अदा खान ने हमें बताया, 'अगर आप मुझे ऑप्शन दें, तो मैं हमेशा निगेटिव रोल ही करना पसंद करूंगी. पॉजिटिव रोल में बहुत रूलेट है. निगेटिव रोल का फायदा यह है कि उसकी शेल्फ लाइफ बहुत ज्यादा होती है. आप अलग-अलग तरह के शेड्स निभा सकते हैं, कॉमेडी मेरी खूबी है. मैंने कॉमेडी शो में लीड रोल किए हैं.'
मथुरा से आए लोग मारने
अदा ने कहा, 'जहां तक टाइपकास्टिंग का सवाल है, इंडस्ट्री ने अब एक्टर्स के लिए अलग प्लेटफार्म में काम करने के कई दरवाजे खोल दिए हैं.' अपने निगेटिव किरदार के लिए नफरत से निपटने के बारे में पूछे जाने पर अदा खान ने खुलासा किया कि मथुरा में कुछ लोग उन्हें मारने आए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने स्क्रीन पर जो रोल्स प्ले किए हैं, उनके लिए मुझे नफरत भरे मैसेज मिले हैं. लेकिन यह मेरे लिए एक अचीवमेंट है. 'मधुबाला' में मेरे किरदार के लिए कुछ लोग मथुरा में मुझे मारने आए थे. मैं नफरत को पॉजिटिविटी से लेती हूं.'
निगेटिव रोल से मिली मदद
अदा खान ने यह भी कबूल किया कि 'बालवीर' 4 और 5 में आगेल की भूमिका निभाने के बाद उन्होंने खुद में बहुत सारे बदलाव देखे हैं. उन्होंने कहा, 'आगेल की वजह से, मैंने गुस्सा करना सीखा, पहले, मैं बहुत रोती थी. कभी-कभी, आपको अपने लिए बोलने की ज़रूरत होती है. मैंने अपनी ज़िंदगी से बेकार से लोगों को निकाल दिया है. मैं आगेल की बहुत आभारी हूं.'