जल्द दुल्हन बनने वाली है पवित्रा पुनिया! बॉयफ्रेंड ने समंदर किनारे किया प्रपोज; नहीं दिखाया 'मिस्ट्री मैन' का चेहरा
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम पवित्रा पुनिया ने अपने बॉयफ्रेंड का प्रपोजल स्वीकार कर लिया. समुद्र किनारे रोमांटिक अंदाज में हुई इंगेजमेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पवित्रा ने शेयर किया कि जल्द ही वे शादी के बंधन में बंधेंगी. फैंस और टीवी सेलेब्स इस नए रोमांस की खबर से उत्साहित हैं. जानिए पवित्रा के नए प्यार और इंगेजमेंट की पूरी कहानी.

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम पवित्रा पुनिया हमेशा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. एजाज खान से ब्रेकअप के बाद लंबे समय तक सिंगल रहने वाली पवित्रा को अब फिर से प्यार मिल गया है. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें समुद्र किनारे प्रपोज किया.
पवित्रा पुनिया के बॉयफ्रेंड ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में उन्हें प्रपोज किया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बॉयफ्रेंड घुटनों के बल बैठकर पवित्रा को इंगेजमेंट रिंग देते हुए प्रपोज कर रहे हैं. पवित्रा ने भी हां कह दिया और दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया. इस मौके की कुछ झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज
पवित्रा ने इंस्टाग्राम पर अपने इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उनके बॉयफ्रेंड की हल्की झलक नजर आ रही है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री और पवित्रा की खूबसूरत बॉडी फिट रेड ड्रेस फैंस का ध्यान खींच रही है. कैप्शन में पवित्रा ने लिखा, “लॉक इन." प्यार ने इसे ऑफिशियल बना दिया. पवित्रा पुनिया जल्द ही मिसेज बनने वाली है.
39 साल की पवित्रा ने कहा 'हां'
इस इंगेजमेंट में पवित्रा अपने बॉयफ्रेंड के साथ काफी कोज़ी मोमेंट्स में नजर आईं. उन्होंने बड़ी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट की. इंटरव्यू में पवित्रा ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड अमेरिका में बिजनेसमैन हैं और बहुत kindhearted इंसान हैं. पवित्रा ने कहा कि वे कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनका रिश्ता हेल्दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल
पवित्रा के प्रपोजल और इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. टीवी सेलेब्स और फैंस दोनों ने उन्हें बधाई दी. फोटोज में देखा जा सकता है कि बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठकर पवित्रा को प्रपोज कर रहे हैं. फैंस के लिए ये पवित्रा की जिंदगी का सबसे बड़ा और रोमांटिक दिन साबित हुआ.
फेस और नाम नहीं किया रिवील
हालांकि, पवित्रा ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड का नाम या चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है. सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें 'मिस्ट्री मैन' के रूप में पेश किया गया है. यह उनकी निजता को बनाए रखने की कोशिश भी है.
एजाज खान से ब्रेकअप के बाद नई शुरुआत
पवित्रा पुनिया ने 'बिग बॉस 14' में एजाज खान के साथ अपने रोमांस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एजाज ने उन्हें प्रपोज भी किया था, लेकिन धर्म के कारण दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद पवित्रा ने अपने जीवन में नया प्यार खोजा और अब अपने रिश्ते को नई मंजिल दे रही हैं.
विदेश में रहते हैं बॉयफ्रेंड
पवित्रा ने इंटरव्यू में बताया कि उनका बॉयफ्रेंड अमेरिका में रहते हैं. दिवाली पर पवित्रा इस साल उनके परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगी. विदेश में रहने के बावजूद, दोनों का रिश्ता मजबूत और प्यार भरा है. पवित्रा पुनिया ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह भी बताया कि जल्द ही वे शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस इंगेजमेंट के साथ पवित्रा अपनी जिंदगी में नए अध्याय की शुरुआत कर रही हैं और फैंस उनके इस नए सफर के लिए बेहद उत्साहित हैं.