Begin typing your search...

Deepika और दुआ लाल-लाल! दीपिका-रणवीर ने दिखाया बेटी का चेहरा, दिवाली पर फैन्स को दिया खास तोहफा

बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पहली बार अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का चेहरा फैंस के सामने दिखाया. दिवाली के खास मौके पर शेयर की गई तस्वीरों में दुआ लाल ड्रेस में नजर आईं और दीपिका के साथ मैचिंग आउटफिट में दिखीं. रणवीर सफेद कुर्ता-पायजामा में थे. तस्वीरों में परिवार का दिवाली समारोह भी दिखा. दुआ की प्यारी मुस्कान और उनके छोटे-छोटे पलों ने फैंस का दिल जीत लिया. दीपिका-रणवीर ने कैप्शन में लिखा, “दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

Deepika और दुआ लाल-लाल! दीपिका-रणवीर ने दिखाया बेटी का चेहरा, दिवाली पर फैन्स को दिया खास तोहफा
X
( Image Source:  deepikapadukone- instagram )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Oct 2025 10:14 PM IST

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने फैन्स को दीवाली पर बेहद खास तोहफा दिया. लंबे समय तक अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह को कैमरों से दूर रखने वाले कपल ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की. फैंस के लिए यह पल बेहद खास था, क्योंकि अब तक दुआ की कोई फोटो सोशल मीडिया पर साझा नहीं की गई थी.

दीपिका और रणवीर की पोस्ट में दुआ अपनी मां के साथ मैचिंग रेड ड्रेस में दिखाई दी. फोटो में दुआ ने अपने छोटे से हाथ को मुंह में रखा हुआ है और मां दीपिका उसे अपने बाहों में थामे हुए हैं. रणवीर की मुस्कान और फैमिली का ये प्यारा अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस को बेहद पसंद आया.

दीवाली की फोटोशूट में दुआ की क्यूटनेस

दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी दुआ के साथ दीवाली की कुछ खूबसूरत फोटोज साझा की हैं. दुआ रेड ड्रेस में बेहद क्यूट दिख रही हैं और दीपिका की लाल ड्रेस और मैचिंग ज्वैलरी के साथ उनकी झलक ने पोस्ट को और भी खास बना दिया. रणवीर सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए. पोस्ट की एक फोटो में दुआ अपनी मां की गोद में बैठकर दीपावली पूजा करती दिखाई दी. पोस्ट में कपल ने लिखा-दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.'

फैन्स और सेलेब्स की प्रतिक्रिया

सेलेब्स और फैन्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कमेंट किया, “Oh my god ” इसके अलावा कई फैंस ने दुआ की क्यूटनेस की तारीफ करते हुए उन्हें और परिवार को दीवाली की शुभकामनाएं दीं.

दुआ का जन्म और नाम का अर्थ

दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी का स्वागत 8 सितंबर 2024 को किया. पिछले साल की दीवाली पर कपल ने अपनी बेटी का नाम दुनिया के सामने साझा किया था. उन्होंने बताया कि “दुआ: इसका मतलब है प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्रेम और कृतज्ञता से भरे हुए हैं. इससे पता चलता है कि दुआ उनके लिए उनके प्रार्थना का जवाब और जीवन का सबसे बड़ा उपहार हैं.

रणवीर और दीपिका

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म और फरहान अख्तर की Don 3 शामिल हैं. वहीं दीपिका को हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म Singham Again में देखा गया. इसके अलावा वह फिल्ममेकर अतली की साइंस-फिक्शन फिल्म AA22 x A6 में आलू अर्जुन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि वह शाहरुख खान की फिल्म King में भी नजर आएंगी.

अगला लेख