Begin typing your search...

Parineeti Chopra ने बेटे की पहली फोटो की शेयर, बच्चे का नाम भी किया रिवील, खुद बताया मतलब

Parineeti Chopra ने आखिरकार अपने नन्हे मेहमान की पहली झलक दुनिया के साथ शेयर की. लंबे समय से अपनी निजी जिंदगी को बेहद सहेजकर रखने वाले इस कपल ने अपने बेटे का भी नाम रिवील किया है. साथ ही, बताया कि आखिर उन्होंने यह नाम क्यों रखा है.

Parineeti Chopra ने बेटे की पहली फोटो की शेयर, बच्चे का नाम भी किया रिवील, खुद बताया मतलब
X
( Image Source:  instagram-@raghavchadha88 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Nov 2025 1:40 PM IST

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर हाल ही में बेटे को जन्म दिया. अब उन्होंने अपने नन्हे बेटे की पहली झलक दुनिया के साथ शेयर की है. लंबे समय से अपनी प्राइवेसी बनाए रखने वाले इस कपल ने जैसे ही अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर डाली, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

इस फोटो में परिणीति और राघव अपने छोटे से खुशियों के पिटारे को प्यार से थामे दिख रहे हैं, और इसी के साथ उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम नीर रखा है. चलिए जानते हैं इस नाम का मतलब क्या है.

परिणीति चोपड़ा ने रिवील किया बेटे का नाम

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर दो बेहद प्यारी फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपनी बेटे के नन्हे पैरों की तस्वीर शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने अपनी बेटे का नाम भी बताया. जहां कैप्शन में लिखा है 'जल जैसा साफ, प्रेम जैसा खूबसूरत- वहीं से आया हमारा ‘नीर’. हमारे दिल को उसके आने से जैसे एक अनंत और शांत बूंद मिल गई. इसलिए हमने उसका नाम रखा ‘नीर’, जो पवित्र है, दिव्य है और अनंत है.'

19 अक्टूबर को दिया बेटे को जन्म

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 19 अक्टूबर को पोस्ट कर इस खुशखबरी को शेयर किया था. जहां उन्होंने एक कार्ड पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था ' उनका बच्चा उनके जीवन में इतनी खुशियां लेकर आया है कि वे अब पहले के पल याद भी नहीं कर पा रहे. उन्होंने कहा कि उनकी बाहें अब प्यार से भर चुकी हैं और दिल पूरी तरह खिल उठा है. पहले उनके पास केवल एक-दूसरे का साथ था, लेकिन अब उन्हें लगता है कि उनका संसार पूरा हो गया है.'

परिणीति और राघव की लव स्टोरी

परिणीति और राघव का सफर लंदन में शुरू हुआ, जहां दोनों एक ही अवॉर्ड इवेंट में पहुंचे थे. इस मुलाकात की वजह बना परिणीति का भाई, जो राघव का बड़ा फैन था और अपनी बहन को उनसे मिलवाने ले गया. पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच सहज जुड़ाव बना और बातचीत ने दोस्ती का रूप ले लिया. राघव ने फिर मिलने की इच्छा जताई और धीरे-धीरे उनकी बॉन्डिंग गहरी होती चली गई. भारत लौटने के बाद परिणीति ने राघव के बारे में पता लगाया. पता चला कि राघव सिंगल हैं, तो उनके मन में तुरंत एक एहसास जागा कि शायद यही उनका साथी है. समय के साथ दोस्ती ने प्यार का रूप लिया और आखिरकार दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया.

परिणीति चोपड़ा का वर्कफ्रंट

परिणीति चोपड़ा हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आई थीं. जहां उन्होंने दिलजीत दोसांझ के अपोजिट लीड रोल में कास्ट किया गया था. इस फिल्म को और दोनों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. फिल्म आज भी ओटीटी पर खूब पसंद की जा रही है.

bollywood
अगला लेख