Param Sundari ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन 25 करोड़ का आंकड़ा पर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में दूसरे दिन परम सुंदरी ने करीब ₹9.5 करोड़ का बिज़नेस किया, जो पहले दिन की तुलना में लगभग 27% ज्यादा है. इसके साथ ही, दो दिनों में भारत में फिल्म की कुल कमाई ₹19.80 करोड़ हो गई.

बॉलीवुड के हैंडसम स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और ग्लैमरस अदाकारा जहान्वी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी इस समय हर तरफ चर्चा में है. लंबे समय से रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर को बॉलीवुड में कोई बड़ी हिट नहीं मिली थी, ऐसे में सबकी निगाहें इस फिल्म पर टिकी थीं कि क्या यह इस जॉनर को दोबारा चमका पाएगी. रिलीज़ के बाद फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं. कुछ लोग इसकी प्यारी लव स्टोरी और गानों को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि फिल्म में नया कुछ खास नहीं है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर पॉजिटिव दिख रहा है. फिल्म ने अपने रिलीज़ के दूसरे दिन अच्छी बढ़त दर्ज की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में दूसरे दिन परम सुंदरी ने करीब ₹9.5 करोड़ का बिज़नेस किया, जो पहले दिन की तुलना में लगभग 27% ज्यादा है. इसके साथ ही, दो दिनों में भारत में फिल्म की कुल कमाई ₹19.80 करोड़ हो गई. विदेशों से भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में इसने ₹7 करोड़ कमाए, जिससे फिल्म का दो दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹26.80 करोड़ पर पहुंच गया. अब सभी को इंतज़ार है रविवार का, क्योंकि अगर वीकेंड पर फिल्म की कमाई इसी तरह बनी रही तो यह बहुत आसानी से पहले तीन दिनों में ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
पिछली फिल्मों से तुलना
कमाई के मामले में परम सुंदरी ने जुलाई में रिलीज़ हुई अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन डिनो को पीछे छोड़ दिया है. जहां मेट्रो इन डिनो ने पहले दो दिनों में केवल ₹12.40 करोड़ कमाए थे, वहीं परम सुंदरी ने लगभग दोगुनी कमाई कर ली है. हालांकि, जब तुलना की जाती है मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से, तो परम सुंदरी वहां पीछे रह जाती है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने रिलीज़ के सिर्फ दो दिनों में ही ₹67 करोड़ का शानदार बिज़नेस किया था, जबकि परम सुंदरी का कलेक्शन अभी उससे आधे से भी कम है.
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
परम सुंदरी की कहानी दिल्ली और केरल की बैकग्राउंड पर बेस्ड है. इसमें दो अलग-अलग संस्कृतियों से आने वाले युवाओं की लव स्टोरी को दिखाया गया है. सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी दर्शकों को फ्रेश लग रही है. इनके अलावा फिल्म में राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. यह मूवी 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।