Begin typing your search...

Pankaj Dheer Family Tree: बेटे और बहू दोनों ही हैं फेमस एक्टर, थंगबली का रोल निभाकर Nikitin Dheer ने जीता था सबका दिल

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई परिवार हैं जिनकी विरासत पीढ़ी दर पीढ़ी चमकती रही है, और ऐसे ही एक परिवार हैं पंकज धीर के. ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले पंकज धीर की फैमिली में भी एक्टिंग का टैलेंट बखूबी नजर आता है. उनके बेटे निकितिन धीर ने अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. इतना ही नहीं, उनकी बहू भी फेमस एक्ट्रेस हैं.

Pankaj Dheer Family Tree: बेटे और बहू दोनों ही हैं फेमस एक्टर, थंगबली का रोल निभाकर Nikitin Dheer ने जीता था सबका दिल
X
( Image Source:  instagram-@nikitindheer )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Oct 2025 3:37 PM IST

फेमस एक्टर पंकज धीर कैंसर से जंग हार गए और 68 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. पंकज धीर को उनकी असली पहचान महाभारत सीरियल में कर्ण के किरदार से मिली थी. इस रोल को निभाने के बाद वह घर-घर में फेमस हो गए थे. उनकी दमदार एक्टिंग को देख यही कारण है कि आज भी लोग के जहन में वह जिंदा है.

इस बात की खबर उनके को-एक्टर फिरोज खान ने दुख जताते हुए कहा कि 'हां, यह सच है कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे. मैंने एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया है. वह बेहद अच्छे इंसान थे. बता दें कि उनका बेटा निकितिन धीर खुद एक्टर है. इतना ही नहीं, बहू भी टीवी का जाना पहचाना चेहरा है. चेन्ननई एक्सप्रेस में थंगबली के किरदार निभाने वाले निकितिन धीर को कोई कैसे न याद रखे. चलिए जानते हैं पकंज धीर के परिवार में कौन-कौन हैं?

कौन हैं निकितिन धीर

पंकज धीर ने 1979 में अनीता धीर से शादी रचाई थी. इस शादी से कपल का एक बेटा है, जो खुद एक्टर है. भला निकितिन धीर को कोई कैसे भूला सकता है? थंगबली के किरादार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले निकितिन ने कई फिल्मों में काम किया है.

जोधा अकबर से डेब्यू

निकितिन धीर ने फिल्मों और टीवी दोनों में अपनी छाप छोड़ी है. निकितिन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जोधा अकबर’ (2008) से की थी. इस फिल्म में उन्होंने शरीफुद्दीन हुसैन का किरदार निभाया था, जहां उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचा.

चेन्नई एक्सप्रेस में थंगबली रोल से मिली पहचान

डेब्यू फिल्म के बाद निकितिन को बॉलीवुड में जमकर का मिला. इसके बाद वह सलमान खान की फिल्म रेडी और फिर दबंग में नजर आए, लेकिन उन्हें असली पहचान शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से मिली. इस फिल्म में थंगबली के किरदार ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था.

कृतिका सेंगर से लव स्टोरी और शादी

निकितिन धीर ने टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से शादी रचाई थी. पंकज धीर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘माई फादर गॉडफादर’ ने निकितिन की जिंदगी में खास मोड़ लाया. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात कृतिका सेंगर से हुई. शुरूआत में यह एक सामान्य "हैलो, कैसे हो?" जैसी मुलाकात थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे को जानने और समझने का समय निकाला. उनका प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ा और 3 सितंबर 2014 को दोनों ने शादी कर ली. इस शादी से उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम देविका धीर है.

bollywood
अगला लेख