Begin typing your search...

नहीं रहे महाभारत के कर्ण, कैंसर से हार गए जंग, 68 साल की उम्र में Pankaj Dheer का हुआ निधन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. पंकज धीर को महाभारत में उनके किरदार कर्ण के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस रोल से घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

नहीं रहे महाभारत के कर्ण, कैंसर से हार गए जंग, 68 साल की उम्र में Pankaj Dheer का हुआ निधन
X
( Image Source:  instagram-@pankajdheer999 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Oct 2025 3:37 PM IST

'महाभारत' में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया. इस बात की खबर उनके को-एक्टर फिरोज खान ने दी है. एक्टर काफी लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. पकंज धीर एक बेहतरीन एक्टर थे, जिन्होंने टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था.

अब एक्टर के इस दुनिया को अलविदा कहने की खबर सुन हर कोई हैरान है. अमर उजाला की खबर के मुताबिक पकंज धीर के जाने पर उनके दोस्त फिरोज खान ने कहा कि ' हां, यह सच है कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे. मैंने एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया है. वह बेहद अच्छे इंसान थे.

कौन थे पकंज धीर?

पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें असली पहचान 'महाभारत' में कर्ण के किरदार से मिली.

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

पंकज धीर ने सौगंध, सनम बेवफा से लेकर जीवन एक संघर्ष, सिन्दूर की सौगंध, जय हो जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग कर सभी को अपना दीवाना बनाया. इसके अलावा उन्होंने 'साड्डा मुकद्दर' (1998) और 'इक्के पे इक्का' (1994) जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा.

ये अडल्ट फिल्म कर चुके हैं डायरेक्ट

पंकज ने सिर्फ एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. 1983 में उन्होंने पहली भारतीय अडल्ट फिल्म 'बॉम्बे फैंटेसी' का डायरेक्शन किया था.

पंकज धीर की पर्सनल लाइफ

पंकज धीर ने 1979 में अनीता धीर से शादी रचाई थी. इस शादी से कपल का एक बेटा है, जो खुद एक्टर है. भला निकितिन धीर को कोई कैसे भूला सकता है? अपनी पर्सनल लाइफ में एक्टर हमेशा से मिलनसार नेचर के लिए जाने जाते थे. आज भी पंकज के दोस्त और को-एक्टर उनकी तारीफ करते हैं.

इंडस्ट्री और फैंस में शोक

पंकज धीर के निधन की खबर ने न केवल टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि उनके फैंस में भी शोक की लहर दौड़ा दी है. उनके को-एक्टर, दोस्त और फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. 'महाभारत' में उनके निभाए गए कर्ण का किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और उनके जाने का गम गहरा है.

bollywood
अगला लेख