Panchayat Season 5 कब होगा रिलीज, 'सचिव जी' नौकरी करेंगे या फुलेरा में रहेंगे? जानिए सबकुछ
Panchayat Season 5 की तैयारी शुरू हो चुकी है. रिंकी का किरदार निभाने वाली Sanvikaa ने कन्फर्म किया है कि सीज़न 5 रिलीज़ mid-2026 (मई-जून) तक रिलीज हो सकता है.
पंचायत सीजन 5 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
Panchayat Season 5: OTT की दुनिया में अगर किसी सीरीज़ ने सादगी, संवेदना और ग्रामीण भारत की आत्मा को वैश्विक पहचान दिलाई है, तो वह है Panchayat. इस सीरीज़ को लेकर दर्शकों के बीच एक बड़ा टॉकिंग पॉइंट हमेशा रहा है- सीज़न के बीच लंबा इंतज़ार. पहला सीज़न 3 अप्रैल 2020 को रिलीज़ हुआ था, जबकि दूसरा सीज़न दर्शकों को करीब दो साल बाद 18 मई 2022 में देखने को मिला. इसके बाद तीसरे सीज़न के लिए फिर लंबा इंतज़ार करना पड़ा और यह 28 मई 2024 को रिलीज़ हुआ.
हालांकि, चौथे सीज़न के लिए फैंस को अपेक्षाकृत कम इंतज़ार करना पड़ा और 24 जून 2025 को Panchayat Season 4 ने दस्तक दी. इस धीमी लेकिन सोची-समझी रिलीज़ रणनीति ने शो को नुकसान नहीं, बल्कि फायदा ही पहुंचाया. Season 4 ने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग व्यूअरशिप दर्ज की और भारत ही नहीं, बल्कि 180 से ज्यादा देशों में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
'स्थानीय कहानियां भी वैश्विक स्तर पर गूंज सकती हैं'
Prime Video India के Director & Head of Content Licensing मनीष मेंघानी ने Season 4 की रिलीज़ के दौरान कहा था कि Panchayat की सफलता इस बात का प्रमाण है कि स्थानीय कहानियां भी वैश्विक स्तर पर गूंज सकती हैं. उनके मुताबिक, पहले हफ्ते में ही मिले इंटरनेशनल रिस्पॉन्स ने इस सीरीज़ को डिजिटल स्पेस में एक नया बेंचमार्क बना दिया. वहीं, TVF के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने Panchayat को अपने लिए एक 'इमोशनल जर्नी' बताया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत की बारीकियों और मानवीय रिश्तों को सादगी से दिखाना इस शो की सबसे बड़ी ताकत है.
Panchayat Season 5 पर काम शुरू
अब दर्शकों के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि Panchayat Season 5 पर काम शुरू हो चुका है. शो में रिंकी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री Sanvikaa ने कन्फर्म किया है कि सीज़न 5 की राइटिंग शुरू हो गई है. Sanvikaa के अनुसार, “Panchayat Season 5 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर सब कुछ सही रहा तो सीज़न 5 mid-2026 यानी मई-जून 2026 तक रिलीज़ हो सकता है.”
सचिव जी के सामने आने वाला है बड़ा मोड़
कहानी की बात करें तो Season 5 में सचिव जी (अभिषेक त्रिपाठी) के सामने बड़ा मोड़ आने वाला है. CAT परीक्षा पास करने के बाद उनके सामने शहर की नौकरी और फुलेरा गांव के बीच चुनाव की चुनौती होगी. इसी के साथ रिंकी के साथ उनका भावनात्मक रिश्ता और गहराता नजर आ सकता है.
राजनीतिक मोर्चे पर भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. Season 4 के अंत में क्रांति देवी के नए प्रधान बनने से गांव की सत्ता की राजनीति पूरी तरह बदल चुकी है, जिसका असर Season 5 की कहानी में साफ दिखेगा.





