Begin typing your search...

इंटीमेसी और चरम सुख नेचुरल है, सीमा आनंद के बयान पर क्यों छिड़ी पुरानी सोच बनाम नई पीढ़ी की बहस?

X
Seema Anand | Education | Intimacy | Women Empowerment | Social Debate | Kamasutra | Trending
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 21 Jan 2026 3:15 PM IST

रिलेशनशिप और एडल्ट एजुकेशन एक्सपर्ट सीमा आनंद के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है. सीमा आनंद ने कहा कि महिला और पुरुष के बीच इंटीमेसी और चरम सुख पूरी तरह प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसे शर्म या डर से नहीं देखना चाहिए. उनके इस बयान के बाद जहां एक वर्ग ने इसे सही और जरूरी संवाद बताया, वहीं दूसरे वर्ग ने कड़ी आलोचना और ट्रोलिंग शुरू कर दी.


India Newsवायरल
अगला लेख