रिलेशनशिप और एडल्ट एजुकेशन एक्सपर्ट सीमा आनंद के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है. सीमा आनंद ने कहा कि महिला और पुरुष के बीच इंटीमेसी और चरम सुख पूरी तरह प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसे शर्म या डर से नहीं देखना चाहिए. उनके इस बयान के बाद जहां एक वर्ग ने इसे सही और जरूरी संवाद बताया, वहीं दूसरे वर्ग ने कड़ी आलोचना और ट्रोलिंग शुरू कर दी.