Begin typing your search...

कौन हैं Albinder Dhindsa, जो लेंगे दीपिंदर गोयल की जगह? इस दिन से संभालेंगे कमान

Zomato कंपनी Eternal में बड़ा नेतृत्व बदलाव हुआ है. कंपनी के फाउंडर Deepinder Goyal ने CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वह वाइस चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे. उनकी जगह Albinder Dhindsa को नया CEO नियुक्त किया गया है.

कौन हैं Albinder Dhindsa, जो लेंगे दीपिंदर गोयल की जगह? इस दिन से संभालेंगे कमान
X
( Image Source:  @Yadavshivaniii- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Jan 2026 5:23 PM IST

Who is Albinder Dhindsa: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Zomato की पैरेंट फर्म Eternal में बड़ा नेतृत्व बदलाव हुआ है. कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वह Eternal में वाइस चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे. उनकी जगह Albinder Singh Dhindsa को कंपनी का नया CEO नियुक्त किया गया है, जो अभी तक Blinkit के CEO थे. 1 फरवरी को कार्यभार संभालेंगे.

Eternal ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में इस बदलाव की पुष्टि की. कंपनी का कहना है कि यह फैसला संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति को तेज़ी से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है. शेयरधारकों की मंजूरी के बाद यह नेतृत्व परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

दीपिंदर गोयल ने क्यों छोड़ा CEO का पद?

दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में इस्तीफे की वजह साफ करते हुए कहा कि 'हाल के दिनों में मैं कुछ ऐसे नए विचारों की ओर खिंच रहा हूं, जिनमें ज्यादा जोखिम और प्रयोग शामिल हैं. ऐसे आइडियाज किसी पब्लिक कंपनी जैसे Eternal के बाहर ही बेहतर तरीके से आगे बढ़ाए जा सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि 'अगर ये विचार Eternal के बिजनेस के दायरे में होते, तो मैं इन्हें कंपनी के अंदर ही करता, लेकिन ऐसा नहीं है. Eternal को अपने मौजूदा काम पर फोकस्ड और अनुशासित बने रहना चाहिए.'

CEO की भूमिका और फोकस की मजबूरी

दीपिंदर गोयल ने यह भी माना कि भारत में एक पब्लिक कंपनी के CEO की भूमिका सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं होती. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि मेरे पास Eternal में काम जारी रखने और बाहर नए आइडियाज पर सोचने की क्षमता है, लेकिन भारत में एक पब्लिक कंपनी के CEO से जुड़ी कानूनी और दूसरी जिम्मेदारियां पूरी तरह फोकस मांगती हैं.' उनके मुताबिक, यह बदलाव कंपनी और उनके व्यक्तिगत विज़न-दोनों के लिए बेहतर है.

Eternal के Q3 FY26 नतीजे

  • लीडरशिप बदलाव के साथ Eternal ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) के नतीजे भी जारी किए हैं.
  • कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹102 करोड़ रहा
  • सालाना आधार पर मुनाफे में 73% की बढ़ोतरी
  • ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर ₹16,315 करोड़ पहुंचा
  • ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत बनी हुई है.

कौन हैं अलबिंदर ढींडसा?

अलबिंदर ढींडसा भारत के जाने-माने बिजनेस लीडर और टेक एंटरप्रेन्योर हैं. वह लंबे समय से Zomato/Eternal ग्रुप के टॉप, मैनेजमेंट का हिस्सा रहे हैं. इन्होंने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. Zomato के शुरुआती लीडर्स में शामिल. बिजनेस ऑपरेशंस, स्ट्रैटेजी और ग्रोथ में अहम भूमिका. री-स्ट्रक्चरिंग के बाद बनी पैरेंट कंपनी Eternal में बड़ी जिम्मेदारियां संभालीं. Blinkit के CEO रहते हुए क्विक कॉमर्स को बड़े पैमाने पर स्केल किया. अब उन्हें Eternal का नया Group CEO नियुक्त किया गया है.

अलबिंदर ढींडसा के बारे में खास बातें

  • ऑपरेशनल एक्सीलेंस
  • डेटा-ड्रिवन फैसले लेने की क्षमता
  • लॉन्ग-टर्म बिजनेस स्ट्रैटेजी
  • ग्राउंड-लेवल से स्केल-अप का अनुभव
  • इंडस्ट्री में अलबिंदर ढींडसा को “बिहाइंड-द-सीन स्ट्रैटेजिस्ट” के तौर पर जाना जाता है, जो दिखावे से ज्यादा सिस्टम और रिज़ल्ट पर फोकस करते हैं.
  • दीपिंदर गोयल और अलबिंदर ढींडसा की जोड़ी
  • दोनों लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं
  • Zomato की सफलता की कोर टीम माने जाते हैं
  • नेतृत्व बदलाव को कंपनी का स्मूद ट्रांजिशन प्लान माना जा रहा है.
India News
अगला लेख